भोपाल। बैतूल जिले मुलताई से विधायक सुखदेव पांसे की कार को गुरुवार तड़के मंडीदीप में लूपिन चौराहे के पास सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें पांसे की माताजी की दुखद मृत्यु हो गई। विधायक पांसे और उनका ड्रायवर घायल हुआ है। उन्हें इलाज के लिए भोपाल में भर्ती कराया गया था। ताजा जानकारी के अनुसार वो अपनी मॉ के शव को लेकर मुल्ताई के लिए रवाना हो गए हैं।
घटना तड़के साढ़े तीन बजे की बताई गई है। पांसे अपनी सफारी कार से भोपाल आ रह थे, तभी उनकी सफारी कार को सामने से आ रहे ट्रक आरजे 17 जीए 2496 ने टक्कर मार दी। आमने सामने हुई इस भिडंत में पांसे की माताजी लीलादेवी की मृत्यु हो गई। पांसे और उनके ड्रायवर राजू को पुलिस ने तत्काल मंडीदीप के एक अस्पताल में दाखिल कराया, उनकी हालत को देखते हुए उन्हें भोपाल रैफर किया गया। भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित निजी अस्पताल की आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है।
विधायक पांसे को मातृशोक पर सीएम शिवराज सिंह, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, प्रदेश महासचिव कांग्रेस कमेटी डॉ तनिमा दत्ता सहित कई नेताओं ने शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं हैं।
घटना तड़के साढ़े तीन बजे की बताई गई है। पांसे अपनी सफारी कार से भोपाल आ रह थे, तभी उनकी सफारी कार को सामने से आ रहे ट्रक आरजे 17 जीए 2496 ने टक्कर मार दी। आमने सामने हुई इस भिडंत में पांसे की माताजी लीलादेवी की मृत्यु हो गई। पांसे और उनके ड्रायवर राजू को पुलिस ने तत्काल मंडीदीप के एक अस्पताल में दाखिल कराया, उनकी हालत को देखते हुए उन्हें भोपाल रैफर किया गया। भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित निजी अस्पताल की आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है।
विधायक पांसे को मातृशोक पर सीएम शिवराज सिंह, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, प्रदेश महासचिव कांग्रेस कमेटी डॉ तनिमा दत्ता सहित कई नेताओं ने शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं हैं।