भोपाल। भाजपा का गढ़ कहा जाने वाले निमाड में एक भाजपा नेता ने कुछ ऐसा कर डाला कि सीएम का सिर पर शर्म से झुक जाएगा। उसने एक महिला पर रेप अटैम्प्ट किया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है लेकिन नेताजी अभी फरार हैं।
मामला खंडवा के मोघट थाने का है और आरोपी है भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का नगर अध्यख रियाज उर्फ राजू।
पीडिता ने बताया आरोपी केबल ऑपरेटर है। शनिवार दोपहर उसे घर में अकेले देखकर वह केबल का पैसा मांगने आया और हाथ पकड़ लिया। वह चिल्लाने लगी तो उसका मुंह बंद कर दिया। घर से बाहर जाते वक्त उसने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। महिला के आवेदन पर रविवार सुबह 10 बजे पुलिस ने धारा 452,354 और 506 के तहत मामला दर्ज किया। घटना की शिकायत पर हरकत में आई। मोघट टीआई डीआर माले ने बताया आरोपी के अन्य ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। अभी वह फरार है।
इस मामले में एक और अपडेट यह है कि मामले के आरोपी नेता को भाजपा संगठन की ओर से अभी तक दण्डित नहीं किया गया है एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष मामले की अपने स्तर पर जांच कराने की बात कहकर विषय को टालने का प्रयास कर रहे हैं।
देखना रोचक होगा कि सीएम को शर्मसार करने वाली इस घटना में गिरफ्तारी कब होती है, जांच कब तक पूरी होगी, चालान कब पुटअप होगा और फैसला कितने दिनों में आएगा। लोग इस प्रतीक्षा में भी हैं कि नेताजी का सीएम की घोषणा के अनुसार अब इन नेताजी का करियर किस तरह से चौपट होगा। होगा भी या......।