इन्दीवर कटारे। डिण्डौरी। डिण्डोरी जिले में सहकारी समितियों के चुनावों में सत्ताधारी दल के कुछ जनप्रतिनिधि अपना रौबगालिब कर मनमाने ढंग से नियम और कानून लागू करा रहे हैं। जनपद क्षेत्र बजाग की समस्त सहकारी समितियों के चुनावों में सत्ताधारी दल के अभ्यर्थियों के अलावा शेष सभी अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र निरस्त करा दिये गये हैं।
विकासखण्ड बजाग की लेम्पस बजाग, आमाडोंगरी, लालपुर, गाड़ासरई, सुनपुरी एवं खरगहना के चुनावों में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नामांकन दाखिल किये थे। नाम निर्देशन पत्रों की छानबीन के दिन प्रत्येक लेम्पस कार्यालय में वैध पाये गये नामांकन पत्रों की सूची चिपका दी गई और चुनाव अधिकारी मौके से गायब रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के होश तब फाख्ता हो गये जब उनके अभ्यर्थियों के नाम सूची से गायब पाये गये। चुनाव अधिकारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नामांकन पत्रों को अवैध करार देकर निरस्त कर दिया। इस प्रकार भाजपा के अभ्यर्थी स्वमेव निर्विरोध निर्वाचित हो गये।
नहीं बतायेंगे क्यों हैं अवैध
जनपद क्षेत्र बजाग की सभी लेम्पस के चुनाव अधिकारियों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने नामांकन रद्द किये जाने की जानकारी लेनी चाही लेकिन चुनाव अधिकारी ढूंढे नहीं मिले साथ ही उनके मोबाइल फोन नॉट रीचेविल बताते रहे। चुनाव प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थी के नामांकन रद्द किये जाने के पूर्व अभ्यर्थी को अपना पक्ष रखने का समय नियमानुसार दिया जाना चाहिए था लेकिन चुनाव अधिकारियों द्वारा किसी दबाव के कारण एकपक्षीय कार्यवाई कर सभी सहकारी समितियों के चुनाव से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को छांटकर बाहर कर दिया गया। कांग्रेस पक्ष के अभ्यर्थियों को न तो पक्ष रखने का समय ही दिया गया और न ही चुनाव अधिकारी मौके पर ही मिले। उम्मीदवार महेश प्रताप ठाकुर ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि भाजपा लोकतंत्र को कुचलते हुये मनमानी कर रही है।
कांग्रेस ने लगाये आरोप
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बजाग और गाड़ासरई ने सहकारी समितियों के चुनावों में चुनाव अधिकारियों द्वारा दबाव के कारण रद्द किये गये कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नामांकन पत्रों के विरोध में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बजाग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भागवत ङ्क्षसह ठाकुर और गाड़ासरई ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार साहू ने संयुक्त रूप से कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के दबाव में आकर चुनाव अधिकारियों ने सभी समितियों के चुनावों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नामांकन पत्रों को रद्द कर संविधान का मजाक उड़ाया है। उन्होंने आरोप लगाये हैं कि भाजपा ने अपनी हार मानते हुये चुनाव अधिकारियों से सांठ-गांठ कर इकतरफा कार्यवाई कराई है। ब्लॉक कांगेस कमेटी बजाग के प्रवक्ता एवं विधायक प्रतिनिधि लोकेश पटेरिया ने बतलाया कि भाजपा की इस दमनकारी नीति के विरोध में कांग्रेस पार्टी गुरूवार ३ जनवरी को विरोध प्रदर्शन करेगी।