आयुर्वेद कॉलेज के हॉस्पिटल में मरीजों को बांटी जा रहीं थीं एक्सपायरी दवाएं

जबलपुर। ग्वारीघाट स्थित शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में मरीजों का इलाज एक्सपायरी दवाओं से किया जा रहा है। इन एक्सपायरी दवाओं को आज सेंट्रल काउंसिल आफ इंडियन मेडिसिन (सीसीआईएम) के सदस्य सुरेन्द्र पटेल ने खुद जांच कर पकड़ा। 

महाविद्यालय प्रशासन एवं कर्मचारियों के खिलाफ की गई तमाम शिकायतों की जांच के लिए पटेल ने सोमवार को आयुर्वेद महाविद्यालय का दौरा किया। वे जब अस्पताल में दो-तीन दिन से भर्ती मरीजों का हालचाल जानने पहुंचे तो एक्सपायरी दवाएं देखकर वह काफी नाराज हुए। गौरतलब है कि विगत दिनों की गई शिकायत में यह आरोप भी लगाए गए थे कि आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में मरीजों का इलाज एक्सपायरी दवाओं से किया जा रहा है। 

जांच में आज श्री पटेल ने यह शिकायत सही पायी। आयुर्वेद महाविद्यालय में अध्ययनरत भावी चिकित्सक भी श्री पटेल से मुखर हुए और उन्होंने महाविद्यालय के लिपिक वर्ग कर्मचारियों पर पैसा मांगने का आरोप लगाया। छात्रों ने यह भी बताया कि पैसे न देने पर उन्हें फेल करने की धमकी दी जाती है। विद्यार्थियों ने प्राध्यापकों के गलत व्यवहार व मारपीट की भी शिकायतें की। सीसीआईएम सदस्य श्री पटेल ने कहा कि अभी भी अस्पताल किराए के भवन में चल रहा है और प्राचार्य ने कहा है कि एक दो साल में निर्माणाधीन भवन तैयार हो जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!