जबलपुर। संगीत जगत में संस्कारधानी जबलपुर का नाम रोशन करने वाला श्याम बैण्ड का पर्दापण अब मायानगरी में भी हो गया है। आगामी 11 जनवरी 2013 को रिलीज होने वाली फिल्म मटरू की बिजली का मंडोला के तीन गानों में श्याम बैण्ड द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी गई है एवं एक गाने में तो कई दृश्य श्याम बैण्ड पर ही फिल्माए गए हैं।
फिल्म में कई महत्वपूर्ण सीन एवं गीतों में श्याम बैण्ड के कलाकारों द्वारा शानदार अभिनय किया है। ये जानकारी बुधवार को पत्रकारवार्ता में श्याम बैंड के संचालक मनोज ने दी। उन्होंने बताया कि मटरू की बिजली का मंडोला में श्याम बैण्ड का सिने जगत में भव्य पदार्पण हो रहा है और अब इंतजार खत्म होने जा रहा है क्योंकि उक्त फिल्म 11 जनवरी 2013 देश के सभी सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है।
श्याम बैण्ड के संचालक मनोज ईश्वरी प्रसाद एवं अशोक इस उपलब्धि के लिए पिता स्व. ईश्वरी प्रसाद एवं चाचा काल्लू राम का आशीर्वाद, ईश्वर की असीम अनुकम्पा एवं जनता के स्नेह को सर्वोपरि एवं आधार मानते हैं। अंतर्राष्टÑीय श्याम बैण्ड के संचालक मनोज ने पत्रकारवार्ता के माध्यम से इस फीचर फिल्म से जुड़े अपने अनुभव के बारे में जानकारी प्रदान की और कहा कि इस फिल्म के प्रोजेक्ट को शुरू करने से पहले निर्देशक विशाल भारद्वाज की पत्नी रेखा भारद्वाज जो कि फिल्म पार्श्व गायिका भी हैं उन्होंने इंटरनेट यू टयूब में बैंड दल के चयन के दौरान देश के लाखों बैंड दल का सर्वेक्षण किया जिसमें सबसे अव्वल पाया संस्कारधानी का श्याम बैण्ड।
चूंकि इस फीचर फिल्म में ब्रास बैंड दल की अहम भूमिका है लिहाजा फिल्म की कहानी में हरियाणा के एक गांव में ब्रास बैंड की दुकान दिखाई गई है और फिल्म के सभी प्रमुख किरदार इमरान खान, अनुष्का शर्मा इस बैंड दल के इर्द-गिर्द ही घूमते हैं। साथ ही इस फिल्म में बालीवुड के अलावा साउथ अफ्रीका के कलाकारों ने भी अपने अभिनय के जौहर दिखाए हैं।