सरकारी स्कूल में छात्रा का दातों से गाल काट डाला चपरासी ने

जबलपुर। शहर से मात्र पांच किलोमीटर दूर एक सरकारी स्कूल के चपरासी ने स्कूल की ही छात्रा के साथ रेप करने की कोशिश की। रेप के लिए हमले में चपरासी ने छात्रा के गाल अपने दातों से काट डाले और धमकी देकर भगा दिया। डरी सहमी छात्रा ने किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन गालों पर दातों के निशान ने अंतत: कुकर्मी चपरासी की करतूत का खुलासा कर दिया। 

कुण्डम पुलिस के अनुसार घटना 3 जनवरी की है। थाना से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित एक गांव में रहने वाली 13 वर्षीय बालिका गांव से कुछ दूर स्थित शासकीय विद्यालय में कक्षा सातवीं की छात्रा है। स्कूल में सरौली गांव निवासी वीरेन्द्र सिंह झारिया 40 वर्ष चपरासी है। 

दोपहर करीब 12 बजे भोजनावकाश के दौरान छात्रा स्कूल प्रांगण में खड़ी थी। तभी वीरेन्द्र ने उसे इशारे से अपने पास बुलाय और एक प्लेट देते हुए कहा कि इसे अंदर रखकर आओ। छात्रा प्लेट लेकर विद्यालय के एक कमरे में चली गई जहां उस वक्त कोई भी मौजूद नहीं था। 

छात्रा के कमरें में जाते ही वीरेन्द्र वहां पीछे से घुसा और छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। वीरेन्द्र ने इस घिनौनी हरकत के बाद छात्रा को धमकी दी कि यदि उसने किसी से कुछ भी कहा तो वह उसे जान से मार डालेगा। 

डरी-सहमी छात्रा ने किसी से कुछ नहीं कहा और अब तक अपना चेहरा छिपाये रही। पिता ने जब पूछताछ की तो उसने जानकारी दी। पिता अपनी पुत्री को लेकर कुण्डम थाना पहुंचा और घटना की शिकायत दर्ज करायी। घटना की खबर मिलते ही एसपी हरिनारायणचारी मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल भेजा। डीएसपी ग्रामीण मिथिलेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये। आरोपी को गिरतार कर न्यायालय में पेश किया गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!