जबलपुर/ रेल कर्मचारियों के संगठन वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलॉइज यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी गईं तो कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे, इसके लिए सरकार को 6 महीने का समय दिया गया है।
कर्मचारी हितों से जुड़ी तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा मुद्दों पर यदि सरकार ठोस निर्णय नहीं लेती है तो रेलवे कर्मचारी हड़ताल पर जा सकते हैं। हालांकि इसके लिये 6 महीने का समय दिया गया है।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के पदाधिकारियों ने बुधवार को पत्रवार्ता में बताया कि विशाखापट्टनम में पिछले दिनों आयोजित किए गए अधिवेशन में कर्मचारी हितों से जुड़े मुद्दों पर प्रस्ताव तैयार किया गया है। डब्ल्यूसीआरईयू के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि ऑल इण्डिया मेन्स फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित किए गए अधिवेशन में पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
सरकार को समय दिया जा रहा है यदि कर्मचारी हित में निर्णय नहीं लिये जाते हंै तो रेल कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। इसके लिये आईडी एक्ट के मुताबिक पहले कर्मचारियों की राय जानी जाएगी कि वे हड़ताल के पक्ष में हैं कि नहीं? इसके परिणाम के हिसाब से फिर हड़ताल की तारीख तय की जाएगी। इस दौरान मण्डल जोनल अध्यक्ष हुसैन बख्श, मण्डल अध्यक्ष एमके गुप्ता, सचिव नवीन लटोरिया आदि मौजूद रहे।