पुलिस के हवाले रायसेन: कर्फ्यू में डील, 144 बरकरार

रायसेन। बीती रात रायसेन में लगाए गए कर्फ्यू में शाम 4 बजे तक ढील दे दी गई है, लेकिन धारा 144 अभी भी लागू है। शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है एवं प्रशासन व पुलिस के तमाम वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर सीधी नजर बनाए हुए हैं। 

गत दिवस बुधवार को शहर के टोल नाके पर दो प्रेमी जोड़ों को पकडऩे के बाद दिनभर से शहर में अफवाहों का बाजार गर्म था। लेकिन रात्रि 8 बजे के करीब  कुछ लोगों द्वारा थाने में एकत्रित होकर युवकों को छोडऩे के लिए पुलिस पर दबाव बनाया और देखते ही देखते दो पक्षों के बीच तकरार हो गई और थाना परिसर में ही पथराव हो गया।



मामले को बढ़ता देख पुलिस ने स्थिति को काबू पर नियंत्रण करने के लिए लाठी चार्ज कर लोगों को खदेड़ा। थाने से खदेड़े लोगों ने कुछ दुकानें पर पथराव कर दिया जिससे दुकानों के शीशे फूट गए। हालत बिगड़ते देख कलेक्टर मोहनलाल मीना ने शहर में कफ्र्यू लगा दिया। जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में हुई। 


खाकी के हवाले शहर


शहर में शांति स्थापित हो सके जिसके लिए सुरक्षा की दृष्टि से शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं शहर में बहार की पुलिस भी स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है। वहीं घटना के बाद अमन प्रिय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।  


धारा 144 बरकरार


रात्रि में हुए फसाद के चलते प्रशासन ने कफ्र्यू लगा दिया था। लेकिन सुबह कालेज में परीक्षाओं के चलते प्रशासन ने स्थिति काबू में होने के चलते कफ्र्यू हटा दिया। एसडीएम बूटा ङ्क्षसह इवने ने बताया कि शहर में 8 से 12 बजे तक कफ्र्यू हटा दिया गया है और स्थिति काबू में इसी तरह रही तो कफ्र्यू लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और लोग फालतू अफवाहों पर ध्यान ना दे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!