मैनका के बाद, भूरिया ने भी कहा: सरताज को हटाओ, जंगल बचाओ

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कहा है कि पता नहीं शिवराज सिंह चौहान ने सरताज सिंह को किस खराब मुहूर्त में वन मंत्री बनाया है कि वनों और वन्य जीवों का अस्तित्व ही प्रदेश में गंभीर खतरे में पड़ गया है। 

एक तरफ वनों की अवैध कटाई का दौर बेरोकटोक चल रहा है-वहीं दूसरी तरफ प्रदेश दुर्लभ वन्य जीवों से भी खाली होता जा रहा है। कभी ‘‘टाइगर स्टेट’’ के नाम से अपनी कीर्ति का झंडा देश भर में फहराने वाला म.प्र. सरताजसिंह के वन मंत्री रहते ‘‘टाइगर मुक्त राज्य’’ के रूप में तब्दील होता जा रहा है। 

आपने कहा है कि भाजपा की सांसद श्रीमती मेनका गांधी ने अपने म.प्र. दौरे के समय आज आरोप लगाया है कि शिकारियों और तस्करों के साथ वन मंत्री सरताजसिंह की सांठगांठ के चलते म.प्र. में बाघ जैसे दुर्लभ वन्य जीव गंभीर खतरे में पड़ गए हैं और उनकी संख्या में तेजी से कमी आ रही है। मेनकाजी ने म.प्र. में पुलिस की सांठगांठ से बड़ी संख्या में गायों की तस्करी का आरोप भी लगाया है और कहा है कि राज्य सरकार इस तस्करी को रोकने को लेकर भी चिंतित दिखाई नहीं देती। 

श्री भूरिया ने कहा है कि राज्य के जिन जिलों में सघन वन क्षेत्र हैं, वहां बेरोकटोक अवैध कटाई चल रही है। इन जिलों में ऐसे ही अधिकारियों की पदस्थापना की जाती है, जो वनों की सुरक्षा और उनके संवर्धन की बजाय वन माफियों के साथ मिली भगत से उनके विनाश में मददगार बन रहे हैं। दूसरी तरफ जब वनों की अंधाधुंध कटाई और वन क्षेत्रों में अवैध खनन को रोकने की बात उठती है तो सरताजसिंह स्टाफ और संसाधनों की कमी का बहाना करके रहस्यमय चुप्पी साध लेते हैं। 

वन मंत्री की यह ‘‘चुप्पी’’ जंगलों की अवैध कटाई में लगे वन माफियाओं और वन्य जीवों के शिकारियों तथा तस्करों की गैर कानूनी गतिविधियों पर मौन स्वीकृति के सिवाय कुछ नहीं है। आपने कहा है कि शिवराजसिंह सरकार और उसके वन मंत्री को उसी दिन वनों की सुरक्षा के मामले में अपनी विफलता स्वीकार कर लेना चाहिए थी, जिस दिन मुख्य मंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में लकड़ी चोरों द्वारा लगाई गई भूमिगत आरा मशीनें पकड़ी गई थीं। ऐसी आशंका है कि अन्य जिलों के सघन वनों में भी इसी तरह वन मंत्री के शह पर वनों का विनाश चल रहा है। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा सांसद की टिप्पणी और वनों की अवैध कटाई तथा वन्य जीवों की तस्करी के संबंध में जो चैंकाने वाले तथ्य प्रकाश में आये हैं, उनके आधार पर मुख्य मंत्री को सरताजसिंह को वन मंत्री के पद से तत्काल हटा देना चाहिए, क्योंकि वन प्रदेश की प्रगति का मुख्य आधार है और वन्य जीवों के कारण प्रदेश में जैविक संतुलन बना हुआ है। यदि वे इस पद पर कुछ दिन और रह गए तो म.प्र. में वन और वन्य जीव ढूंढ़ने को भी नहीं मिलेंगे। दरअसल वर्तमान वन मंत्री वनों और वन्य जीवों के संरक्षक नहीं, बल्कि उनके सबसे बड़े दुश्मन और विनाशक हैं।



भूरिया सेमरिया में जनक्रांति सम्मेलन और जैतहरी में आमसभा को संबोधित करेंगे


भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता प्रमोद गुगालिया ने बताया है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के संशोधित दौरा कार्यक्रम के अनुसार वे कल 8 जनवरी को सुबह 8 बजे इंदौर से रवाना होकर सड़क मार्ग द्वारा दोपहर 12 बजे बोलाई जिला शाजापुर पहुंचकर वहां किसान एवं सहकारिता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 

वे रात 7 बजे इंदौर लौट आएंगे। अगले दिन 9 जनवरी को वे सुबह 9 बजे इंदौर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे भोपाल पहुंचेंगे। आप रात 10 बजे रेवांचल एक्सप्रेस द्वारा रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे और अगले दिन 10 जनवरी को   सुबह 8 बजे रीवा पहुंचकर वहां से सड़क मार्ग द्वारा दोपहर 12 बजे सेमरिया जायेंगे और जनक्रांति सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 

श्री गुगालिया ने जानकारी दी है कि श्री भूरिया सेमरिया से ब्यौहारी- शहडोल- बुढ़ार- सचाई-अनूपपुर होते हुए सडक मार्ग द्वारा शाम 7 बजे जैतहरी जिला अनूपपुर पहुंचेंगे और कार्यकर्ता बैठक एवं आमसभा को संबोधित करेंगे। वे जैतहरी से रात्रि 11.20 बजे अनूपपुर पहुंचेगे और वहां से 11.35 बजे अमरकंटक एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे तथा अगले दिन 11 जनवरी को सुबह 10.55 बजे भोपाल लौटेंगे।


सतना के सीमेंट औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस ज्यादतियों की डीजीपी से शिकायत


भोपाल। मध्यप्रदेश राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के अध्यक्षा आर.डी. त्रिपाठी ने आज पुलिस मुख्यालय में डीजीपी नंदन दुबे से मुलाकात कर सतना के सीमेंट औद्योगिक क्षेत्र में कर्मचारियों के साथ पुलिस की ज्यादतियों और पुलिस द्वारा फैलाये गए आतंक की ओर ध्यान आकर्षित किया। श्री त्रिपाठी ने इस संबंध में डीजीपी को एक लिखित शिकायती पत्र भी सौंपा है। 

इंटक के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि सतना सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों एवं क्वारी मजदूरों की जायज मांगों को लेकर बहुत दिनों से कर्मचारियों एवं प्रबंधन के बीच चर्चा चल रही थी। यूनियन द्वारा रखी गई मांगों का प्रबंधन द्वारा समाधान न किये जाने के बाद मध्यप्रदेश शासन के श्रम आयुक्त द्वारा कर्मचारियों की वास्तविक मांगों को औद्योगिक अधिकरण, इंदौर भेज दिया गया था। 

23 दिसम्बर 2012 को कर्मचारियों द्वारा अपनी जायज मांगों के संबंध में शांतिपूर्ण आंदोलन एवं प्रदर्शन किया गया था। तब पुलिस द्वारा कर्मचारियों पर लाठीचार्ज एवं गोली चालन किया गया। निर्दोष कर्मचारियों पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें बंदी भी बनाया गया है। ये कर्मचारी अभी भी जेल में बंद हैं। निर्दोष व्यक्तियों की अब तक धरपकड़ जारी है। श्री त्रिपाठी ने इस संबंध में डीजीपी से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है, जिससे कि सीमेंट फैंक्ट्री के कर्मचारी और क्वारी मजदूर शांतिपूर्वक अपना काम कर सकें। 



आरएसएस के इंदौर जमावड़े में सरकार ने झोंकी स्कूल कालेजों की बसें: प्रमोद गुगालिया



भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता प्रमोद गुगालिया ने आज बयान जारी कर इंदौर के सुपर कारिडोर स्थित विवेकानंद पुरम में आरएसएस के मालवा प्रांत के स्वयं सेवकों के जमावड़े में रतलाम, मंदसौर, उज्जैन, सेंधवा, बड़वानी आदि शहरों में संचालित स्कूल-कालेजों की बसें भाजपा सरकार की शह पर झोंकने की कड़े शब्दों में निंदा की है। 

नियम यह है कि शिक्षण संस्थाओं के वाहन चुनाव जैसे सरकारी प्रयोजनों के अलावा गैर सरकारी प्रयोजन के लिए अधिग्रहित नहीं किये जा सकते, लेकिन आर.टी.ओ. की आड़ में नियम विरूद्ध मालवा अंचल के शहरों की शिक्षण संस्थाओं की बसें आरएसएस के स्वयं सेवकों को ढ़ोकर इंदौर लाने के लिये जबरिया लगाई गई हैं। बसें आरएसएस को सौंप देने के कारण हजारों स्कूल-कालेजों के लाखों छात्र-छात्राएं करीब एक सप्ताह के लिए नियमित पढ़ाई से वंचित हो गए हैं।

श्री गुगालिया ने कहा है कि यह तथ्य भी सामने आया है कि जो बसें आरएसएस के इंदौर जमावड़े में झोंकी गई हैं, उनके परमिट भी नहीं बनवाये गए हैं। इससे सरकार को लाखों रूपये का चूना लगा है। बताया जाता है कि आरएसएस चूंकि सत्तारूढ़ भाजपा का ताकतवर सहयोगी संगठन है, इस कारण मार्ग में कहीं भी परमिट की चैकिंग भी नहीं हुई।  


जब सड़कें ही नहीं हैं प्रदेश में तब किसकी समीक्षा करेंगे लोक निर्माण मंत्री


भोपाल। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जे.पी. धनोपिया ने कहा है कि भाजपा राज में प्रदेश में बची खुची सड़कें भी ध्वस्त हो गई हैं। आज हालात यह है कि राजमार्गों की करीब 50 प्रतिशत सड़कें गड्डों में तब्दील हो गई हैं। सरकार का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है। वहीं इसके उलट मुख्य मंत्री की सलाह पर मंत्रियों द्वारा ही समीक्षा करने के नाम पर एक बार फिर जनता को गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है जिसके अंतर्गत लोक निर्माण मंत्री नागेन्द्रसिंह द्वारा मंत्रालय में बैठकर लगातार पांच दिनों तक सड़कों की समीक्षा की जायेगी जिसके लिए संभागवार अधिकारियों को समीक्षा बैठक के लिये बुलाया गया है, जबकि लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव के.के. सिंह अवकाश पर होने के कारण समीक्षा बैठक में शामिल नहीं होंगे। ऐसी दशा में विभाग की समीक्षा का औचित्य ही क्या रहेगा।

श्री धनोपिया ने आज बयान जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश में सरकार के पास बजट की राशि  543 करोड़ रू. उपलब्ध रहते उसका सदुपयोग नहीं करना सरकार की निष्क्रियता को साफतौर पर उजागर करता है। वहीं प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराजसिंह चैहान की सरकार ने दो फिल्मी कलाकारों हेमा मालिनी एवं रवीना टंडन द्वारा खस्ताहाल सड़कों की आलोचना करने पर माफी मांगी। यह बड़े शर्म की बात है कि उन्हें प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता की कोई चिंता नहीं लेकिन फिल्म अभिनेत्रियों की नाराजी की फिक्र रही। केंद्र की यूपीए सरकार द्वारा प्रदेश सरकार को हजारों करोड़ रूपयों की राशि उपलब्ध कराई, लेकिन प्रदेश की नकारा सरकार ने सिर्फ होहल्ला मचाने के अलावा कोई काम नहीं किया।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि वे पहले प्रदेश में सड़कों की हालत ठीक कराने की अपनी योजनाओं का खुलासा करें बजाय इसके कि लोक निर्माण मंत्री नागेन्द्रसिंह से विभाग की समीक्षा करायें। वास्तविकता यह है कि प्रदेश में जब सड़कें है ही नहीं तब समीक्षा किस बात की, बल्कि इससे तो साफ है कि संभागीय अधिकारियों को बुला बुलाकर मंत्री द्वारा चुनावी वर्ष की फिक्र करते हुए अधिकारियों से करोड़ों रूपये चुनावी चंदा एकत्रित करने को कहा जायेगा, जो कि भ्रष्टाचार को और बढ़ावा देगा।


शाजापुर के बोलाई में किसान सम्मेलन को दिग्विजय सिंह और भूरिया संबोधित करेंगे


भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता प्रमोद गुगालिया ने बताया है कि कल 8 जनवरी, मंगलवार को दोपहर 12 बजे शाजापुर जिले के बोलाई में आयोजित किसान एवं सहकारिता सम्मेलन को संबोधित करने के लिए पूर्व मुख्य मंत्री और अ.भा. कांग्रेस कमेटी के महासचिव दिग्विजयसिंह एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया दोपहर में बोलाई पहुंच रहे हैं। 

निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार दिग्विजय सिंह मंगलवार को सुबह 9 बजे राघौगढ़ (गुना) से कार द्वारा पचैर-शाजापुर होकर बोलाई पहुंचेंगे। वे सम्मेलन के बाद अपरान्ह 3 बजे बोलाई से प्रस्थान कर शाम 7 बजे राघौगढ़ लौटेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। आपका उस दिन का रात्रि विश्राम राघौगढ़ में रहेगा। प्रदेशाध्यक्ष श्री भूरिया मंगलवार को सुबह 8 बजे कार द्वारा इंदौर से रवाना होकर देवास-आष्टा-शाजापुर-अकोदिया होते हुए बोलाई पहुंचेंगे और बोलाई के सम्मेलन के बाद अपरान्ह 4 बजे वहां से शाजापुर-मक्सी-देवास होते हुए शाम 7 बजे इंदौर लौटेंगे। आपका 8 जनवरी का रात्रि विश्राम इंदौर में रहेगा। 

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!