भोपाल। समीपस्थ राजगढ़ जिले के सुठालिया गांव में हुई प्रसूता की मौत के मामले में कलेक्टर ने दो संविदा डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया है। जिला कलेक्टर ने यह कार्रवाई चिकित्सकों द्वारा लापरवाही बरते जाने पर की है।
बर्खास्त डॉक्टरों के नाम वीके वर्मा और एसके पटवा हैं। गौरतलब है कि प्रसूता मंजूबाई जिले के सुठालिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती थीं। डाक्टरों की लापरवाही के चलते गत 3 जनवरी को मृत्यु हो गई थी। जिला कलेक्टर ने जांच में दोनों संविदा डॉक्टरों को दोषी पाए जाने पर सेवा बर्खास्त किए जाने के आदेश दिए।
इस खबर को सबसे पहले भोपालसमाचार.कॉम ने ही ब्रेक किया था। पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इस खबर को सबसे पहले भोपालसमाचार.कॉम ने ही ब्रेक किया था। पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें