और कितनी मानमानी का इंतजार कर रहे हो माणक भाई

भोपाल। (उपदेश अवस्थी) वो मजेदार प्रसंग तो आपने सुना होगा, जिसमें एक डरपोक पति ने अपनी बेइज्जती से बचने के लिए पूरे परिवार की पिटाई लगवा डाली थी। कांग्रेस की हालत भी कुछ ऐसी ही है। इधर भाजपा सरकार मनमानी कर रही है और उधर कांग्रेसी नेता सर्दी में दुबके, प्रेस रिलीज जारी करने में जुटे हुए हैं। 

सबसे पहले हम आपको वही प्रसंग वापस दोहरा देते हैं। एक थे दब्बू भैया, पूरे परिवार के साथ बाजार में घूम रहे थे कि तभी उनका विवाद एक बदमाश के साथ हो गया। बदमाश ने उनके गाल पर तमाचा जड़ दिया। दब्बू भैया बोले, देख मुझे मारा तो मारा, मेरी बेवी को मारा तो....। बदमाश ने उनकी बीवी का गाल भी लाल कर दिया। दब्बू भैया बोले, देख हमको मारा तो मारा, हमारे बेटे को मारा तो...। बदमाश ने बेटे को भी जड़ डाला। बाद में दब्बू भैया ने बदमाश से माफी मांगी और घर चल दिए। 

रास्ते में छुपेरुस्तम ने उनसे पूछा, आपने ऐसा क्यों किया, जब हिम्पूमत नहीं थी तो पूरे परिवार को क्यों पिटवाया ? दब्बू भैया ने कहा कि देखो उससे लड़ने की हिम्मत तो मुझमे थी नहीं, मैने तो सबको इसलिए पिटवाया, ताकि कोई घर जाकर मुझे डरपोक न करे। 

यही हाल मध्यप्रदेश में कांग्रेस का है। इधर भाजपा सरकार मनमानी पर मनमानी किए जा रही है और कांग्रेस के नेता घर के अंदर बैठे बैठे बस प्रेस रिलीज जारी कर धमकिया दिया करते हैं, नहीं तो आंदोलन करेंगे, नहीं तो आंदोलन करेंगे। 

ताजा मामला सहकारिता चुनाव का है। माणक अग्रवाल ने एक रिलीज जारी कर कहा कि सहकारिता चुनाव में मनमानी बंद नहीं की तो आंदोलन करेंगे। समझ नहीं आता, माणक भाई अब और कितनी मनमानी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। 

पढ़िए उनका यह प्रेस बयान:-

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मानक अग्रवाल ने आज जारी बयान में राज्य सरकार से प्रदेश में सहकारी संस्थाओं के चुनाव राज्य चुनाव आयोग से कराने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इन दिनों सहकारी संस्थाओं के चुनाव की जो इकतरफा प्रक्रिया चल रही है, वह केवल ‘‘चुनाव का दिखावा’’ मात्र है। 

दरअसल इस मनमानीपूर्ण प्रक्रिया की आड़ में भारतीय जनता पार्टी चोर दरवाजे से सहकारी संस्थाओं पर अवैध कब्जा करना चाहती है, जिससे कि आगामी विधान सभा चुनाव में वह उनके वित्तीय संसाधनों का दुरूपयोग कर चुनाव जीत सके। 

अग्रवाल ने कहा है कि इन दिनों जिस तरीके से निर्वाचन प्रक्रिया में संलग्न अधिकारियों को डरा-धमकाकर भाजपा सहकारी संस्थाओं पर कब्जा कर रही है, उससे साफ जाहिर है कि भाजपा और उसकी सरकार को चुनाव की निष्पक्षता और स्वच्छता में कतई विश्वास नहीं है। भाजपा ने सत्तारूढ़ पार्टी होने का बेजा फायदा उठाकर इसी तरह पिछले दिनों राज्य की मंडियों पर भी थोक में अवैध कब्जा किया है। कांग्रेस ने मंडी चुनावों के समय जो आपत्तियां मंडी आयुक्त के सामने प्रस्तुत की थीं, उन पर इसी मनमानी के चलते कोई विचार नहीं हुआ।


श्री अग्रवाल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और उसकी प्रदेश सरकार चाहे प्रजातांत्रिक मूल्यों में विश्वास न करती हो, किंतु कांग्रेस तो इन मूल्यों के साथ बंधी हुई है। इस कारण वह प्रजातांत्रिक चुनाव प्रक्रिया की इस प्रकार की अवहेलना को बिल्कुल सहन नहीं करेगी। यदि राज्य सरकार ने सहकारी संस्थाओं के चुनावों में धांधली बंद न की तो कांग्रेस को इस मुद्दे को लेकर प्रदेशव्यापी सख्त आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा। 

अग्रवाल ने कहा है कि यदि भाजपा सरकार ने सहकारी संस्थाओं के भाजपाईकरण की यह गलत प्रक्रिया बंद न की और इकतरफा चुनाव कराएं तो अगले विधान सभा चुनाव में सत्ता में आने पर कांग्रेस इन अवैध चुनावों को निरस्त करने में जरा भी देर नहीं करेगी। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!