भोपाल। सीहोर जिले की नसरुल्लागंज जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी 3 जनवरी से लगातार लापता चल रहे हैं। यहा खुलासा तब हुआ जब 8 जनवरी को कलेक्टर मीटिंग में वो उपस्थित नहीं हुए और कलेक्टर ने उनकी खोज खबर के आदेश जारी किए।
मूलत: ग्वालियर निवासी राजीव शुक्ला लापता होने से पूर्व ग्वालियर में ही थे। वो यहां 56 दीनदयाल नगर के रहने वाले हैं। उनकी पत्नि ने बताया कि 3 जनवरी को 9:30 बजे वो ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।
8 जनवरी को सीहोर में होने वाली कलेक्टर मीटिंग में कुछ दस्तावेजों की जरूरत थी, वही जुटाने के लिए वो दिल्ली के लिए रवाना हुए, उसके बाद से उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ। 8 जनवरी को जब वो कलेक्टर मीटिंग में नहीं पहुंचे और कलेक्टर की ओर से विभागीय अधिकारियों ने उनके घर पर संपर्क किया तब पता चला कि वो लापता है।
ग्वालियर के महाराजपुरा थाने में गुम इंसान की कायमी कर ली गई है। श्री राजीव शुक्ला का मोबाइल लगातार बंद बता रहा है एवं इस मामले में अभी तक कोई शेष अपडेट प्राप्त नहीं हो सके हैं।