तौमर और चौहान से वसूलो युवा पंचायत का खर्चा: भूरिया

भोपाल। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने आरोप लगाया है कि आज राजधानी में हुई युवा पंचायत सरकारी आयोजन नहीं था, बल्कि भाजपा की आमसभा थी। इसमें भाजपा के अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष सहित कई नेता मौजूद थे, जो सरकार का हिस्सा नहीं हैं। अत: इसे अवैध मानते हुए इसका खर्चा भाजपा नेता नरेन्द्र तोमर और शिवराज सिंह से वसूलना चाहिए। 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग से जारी प्रेस रिलीज में लिखा गया है कि भोपाल के जम्बूरी मैदान पर ‘‘युवा पंचायत’’ के नाम से आयोजित कार्यक्रम को करोड़ों के सरकारी खर्च पर हुआ ‘‘भाजपा का चुनावी जमावड़ा’’ बताते हुए प्रदेश कांग्रेस कांतिलाल भूरिया ने कहा है कि प्रदेश की जनता से विभिन्न प्रकार के टैक्सों के बतौर वसूले गए जन-धन को भाजपा की चुनावी संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए बर्बाद करने का एक और उदाहरण आज फिर भोपाल में देखने को मिला। 

भूरिया कहा है कि प्रदेश में जब-जब भी भाजपा की सरकार रही, उसने हर बार प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा किया है। युवाओं को रोजगार देने की बजाय उसने उनसे रोजगार छीनने का ही काम किया है। वर्ष 2004 के बाद भाजपा राज में 6 हजार से अधिक बेरोजगार युवागण परेशान होकर आत्महत्या कर चुके हैं। वर्तमान में पौने बारह लाख बेरोजगार रोजगार दफ्तरों में पंजीयन करवाकर रोजगार की आस लगाये बैठे हैं। बड़े अफसोस की बात तो यह है कि इनमें लगभग 53 तकनीकी रूप से दक्ष हैं।

श्री भूरिया ने कहा है कि जम्बूरी मैदान का यह जमावड़ा पूरी तरह भाजपा का कार्यक्रम था, यह इस तथ्य से प्रमाणित है कि उसमें भाजपा के नेतागण ही शामिल हुए थे, जिनमें भाजपा के वर्तमान प्रदेषाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर और पूर्व प्रदेषाध्यक्ष प्रभात झा भी शामिल थे। मुख्य मंत्री की वहां उपस्थिति के कारण जमावड़े को सरकारी साबित करने के लिए केवल मुख्य सचिव आर. परषुराम ने अपनी उपस्थिति अवष्य दर्ज कराई थी। 

मुख्य मंत्री ने अपने भाषण में भाजपा के पदाधिकारियों को भी संबोधित किया था। सरकारी कार्यक्रम में इस प्रकार राजनीतिक दल के पदाधिकारियों को संबोधित नहीं किया जाता। दूसरा, जिलों से सरकारी खर्च पर आये युवाओं के दल भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के नेतृत्व में भोपाल लाये गये थे। यदि कथित युवा पंचायत का कार्यक्रम सरकारी था, तो फिर कलेक्टरों ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों की अगुवाई में दलों को भोपाल क्यों भेजा था ? 

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा है कि म.प्र. के इतिहास में षिवराजसिंह चैहान के नेतृत्व वाली पहली सरकार है, जिसने समूची सरकार का भाजपाईकरण कर डाला है। जहां एक और जिलों से लेकर राजधानी तक सारा सरकारी तंत्र चुनाव-वर्ष  में भाजपा की चुनावी संभावनाओं को बेहतर बनाने में झोंक दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ पंचायतों के नाम पर सरकारी खजाना भी भाजपा के फायदे के लिए खोल दिया गया है। आपने कहा है कि सरकारी तंत्र और धन का ऐसा आपराधिक दुरूपयोग म.प्र. के 56 वर्ष के इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है। 

श्री भूरिया ने आरोप लगाया है कि प्रदेष की भाजपा सरकार तीसरी बार राज्य की सत्ता हथियाने के जुनून में सारे कायदे-कानूनों और प्रदेष के हितों को पैरों तले रौंद रही है। जो पैसा कल्याण कार्यक्रम के जरिये गरीबों तक पहुंचना था, जिससे सड़कों की बदहाली और कुपोषण दूर होना चाहिए था, शर्म की बात है कि वह पैसा षिवराज सरकार भाजपा के राजनीतिक हितों के लिए पानी की तरह बहा रही है। आपने जम्बूरी के जमावड़े पर जिला एवं राज्य स्तर पर खर्च की गई करोड़ांे की सरकारी धनराषि मुख्य मंत्री षिवराजसिंह और भाजपा के प्रदेषाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर से वसूल करने की मांग की है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!