भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र की प्रो. आशा शुक्ला ने विवि प्रबंधन के नोटिस का जवाब बुधवार को दे दिया है। प्रो. शुक्ला ने अपने जवाब में कहा है कि उन्होंने जो कुछ किया और कहा है, वह छात्राओं के हक में किया है और भविष्य में वे भी ऐसा करते रहेंगी।
प्रो. शुक्ला ने बुधवार को दिए अपने जवाब में कहा है कि उनकी बातों को विवि प्रशासन ने भले ही नकार दिया हो,मगर जांच कमेटी ने भी उनकी बातों की पुष्टि की है। इस प्रकार के नोटिसों से प्राध्यापकों का मनोबल गिरेगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों छ़ात्राओं के साथ हुई छेड़डाड़ के मामले के बाद प्रो. शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए विवि प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया था। विवि प्रशासन ने प्रो. शुक्ला को इसके बाद कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था।