भोपाल। राजधानी से मात्र 80 किलोमीटर दूर स्थित विदिशा में आज मिड-डे मील खाने से करीब डेढ़ दर्जन बच्चे बीमार हो गए। सभी की हालत गंभीर है, पहले उन्हें बासौदा और फिर भोपाल रिफर किया गया है।
खबर विदिशा जिले के सिरोंज ब्लॉक की है। यहां ग्राम सोना में संचालित सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद अचानक बच्चों का बीमार होना शुरू हो गया। एक के बाद एक लगातार डेढ़ दर्जन बच्चे बीमार होते चले गए। बच्चों को मानसिक आघात पहुंचा है एवं वो मानसिक बीमार बच्चों की तरह हरकतें कर रहे हैं।
बीमार बच्चों का जमावड़ा सबसे पहले सिरोंज के स्वास्थ्य केन्द्र पर लगा, परंतु उनकी हालत खराब देखते हुए उन्हें तत्काल सिरोंज से गंजबासौदा रिफर कर दिया गया, परंतु पालक गंजबासौदा जाने के लिए तैयार नहीं हुए।
बच्चों की बिगड़ती हालत देखकर उन्हें तत्काल भोपाल के लिए रिफर कर दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक मौके पर एसडीएम व तहसीलदार सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे एवं इलाके में हंगामा चल रहा था। आक्रोशित पालकों ने इस मामले में पुलिस थाने में भी प्रकरण दर्ज कराया है।