भोपाल। मध्यप्रदेश में जल रही गैंगरेप की आग में एक बार फिर राजधानी झुलस गई। भोपाल की तहसील बैरसिया में 40 वर्षीया एक विधवा के साथ तीन लोगों द्वारा गैंगरेप किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। महिला खेत की निगरानी कर अपनी गुजर बसर करती है। पुलिस ने पहले तो मामला दर्ज करने में आनाकानी की और अब मामले को मीडिया से छिपाने की कोशिश कर रही है।
बैरसिया में बुधवार को दर्ज हुए इस मामले ने राजधानी सहित भोपाल जिले की पोल खोल कर दी है कि राजधानी में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। घटना इस प्रकार है कि पीड़िता विधवा है और खेतों की चौकीदारी कर अपना जीवन निर्वाह करती है। रविवार को जब वह खेत पर थी तब तुलसी नामक युवक और उसके साथियों ने उसके साथ जबरदस्ती का प्रयास किया, किंतु महिला द्वारा हड़काए जाने के बाद आरोपीगण भाग गए, मगर शाम को उन्होंने फिर धावा बोल दिया और उसके साथ गैंगरेप कर डाला।
आरोपियों ने इसके बाद दूसरे दिन फिर उसके साथ बलात्कार किया। इस मामले में पीड़िता लगातार स्थानीय पुलिस से गुहार लगाती रही लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। दूसरी बार गैंगरेप के बाद जब मामला बहुत संवेदनशील हो गया तब पुलिस ने चुपके से एफआईआर दर्ज की, लेकिन इसके बाद मामले को मीडिया में आने से बचाने की कोशिश करती रही।
भोपालसमाचार.कॉम ने जब इस मामले में थाना बैरसिया से संपर्क किया तो सबसे पहले वहां मौजूद अधिकारी ने मामले के दर्ज होने से ही इंकार कर दिया, इसके बाद जब टीआई से संपर्क किया तो पहले तो उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया, बाद में वो आउट आफ कवरेज हो गया।