हे न्याय की देवी, हम भारतवासियों की अर्ज सुनो, कान से तो आप बहुत सुन रही हैं, अब इस भारत की रक्षा के लिए आपको अपनी आंख से पट्टी उतरना ही होगी। भारतवासियों, जिनमे मैं भी शामिल हूँ,यह समझ नहीं पा रहा हूँ कि भारत में घोटाले हैं या घोटालों में भारत है। हम न्यायालय को न्याय का मन्दिर मानते हैं और यह जानते हैं, इक्का-दुक्का मामलों को छोड़ दें तो न्यायमूर्ति पूरी सुनवाई करते हैं। आज भी रोहणी की सीबीआई अदालत में सुनवाई पूरी हुई है। शिक्षा घोटाले में चौटाले पिता-पुत्र(55 लोगों के साथ) नप गए, उन्हें सज़ा मिलेगी, हे देवी!
कुछ समय के लिए आप अपनी पट्टी खोलें तो दिखाई देगा कि देश के हर राज्य में कुछ चौटाले हैं, जो बड़े-बड़े घोटाले कर रहे हैं।
जब आप पट्टी खोलेंगी तो सबसे पहले स्वर्ग कहलाने वाले केरल को देखेंगी, आपको वहाँ के नागरिक केरल आइसक्रीम पार्लर घोटाले की बात करते नजर आयेंगे। इस कांड को वहाँ के नेताओं ने अपनी वासना पूर्ति के लिए डिज़ाइन किया है,तमिलनाडु में ग्रेनाइट कांड की रकम का पहाड़ दिखाई देगा, कर्नाटक का जमीन घोटाला, जव स्वयं वीएस येद्दुरप्पा और उनके विरोधी आपको सुना ही चुके हैं, हमारी गुजारिश है कि आप देखती तो सही दिखता, आप जानती है देखने और सुनने में चार अंगुल का फासला होता हैं और राजनीति में तो एक अंगुल ही बहुत है, इससे उपर आंध्र प्रदेश है यहाँ जमीन का घोटाला 1000 करोड़ से ज्यादा का सुनाई देता है,
कृपया देंखे तो मेहरबानी होगी, महाराष्ट्र के लिए तो आपको पट्टी उतरना ही पड़ेगी यहाँ तो पक्ष-विपक्ष समान रूप से डूब उतर रहे हैं। इतने घोटाले हैं कि एक अलग सांख्यिकी विभाग बनाना होगा। गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब असम, बंगाल से लेकर हिमाचल और सुदूर बसा अरुणाचल तक इससे खेल से अछूते नही है, उत्तरप्रदेश और बिहार को मात कर केंद सरकार 'घोटालाश्री' का ख़िताब लेने को उतारू है।
हमें पूरा विश्वास है कि आप हमारी अर्जी कुबूल करेंगी। अभी आप सुनती है तो आंग्ल भाषा में जिसमें हम भारतियों का हाथ तंग है, वकील मिलते है तो वे केन्द्रीय मंत्री होने के पहले सिमी के वकील होते हैं, और हम गरीबों की बैसाखी तक गायब कर देते हैं। हम जनभावना के साथ जन कल्याण निधि की टिकिट भी लगाकर अर्जी दे रहे हैं, यह है हमारी अर्जी,आगे आपकी मर्जी।
