भोपाल। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने शिवराज सिंह की सीमाएं निर्धारित कर दीं हैं। बता दिया है कि उनकी योग्यता भले ही उन्हें पीएम पद का दावेदार बनातीं हों परंतु वो मध्यप्रदेश तक ही सीमित रहेंगे और तीसरी बार सीएम बनकर मध्यप्रदेश की जनता की सेवा करेंगे, फिलहाल भारत की जनता की सेवा का अवसर उन्हीं नहीं दिया जाएगा।
शिवराज की सीमाओं का निर्धारण इन्दौर में आयोजित नरेन्द्र तोमर के स्वागत समारोह में कीं गईं। श्री तोमर ने यहां कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य हैं लेकिन अभी भाजपा को उनकी जरूरत मध्य प्रदेश में है। मध्य प्रदेश को स्वर्णिम प्रदेश बनाना है। पार्टी शिवराज सिंह के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाने का संकल्प ले चुकी है।
उन्होंने दावा किया कि सरकार की सफल योजनाओं, मुख्यमंत्री की लोकप्रियता, जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं के परिश्रम से भाजपा जीत की हैट्रिक बनाएगी। स्वच्छ छवि वाले और जीत सुनिश्चित करने वाले नेताओं-कार्यकर्ताओं को ही विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाएगा।
जब उनसे पूछा गया कि टिकट वितरण को लेकर पार्टी कोई रिपोर्ट कार्ड तैयार करवा रही है, तो जवाब दिया कि भाजपा एक जीवंत राजनीतिक दल है। रिपोर्ट कार्ड हमारे पास है। प्रदेश की नई टीम भाजपा का गठन 15 या 16 के बाद कर दिया जाएगा।