भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज पत्रकारों को दी बाइट में पाकिस्तान के विषय पर कहा कि यह तो हद हो गई है। समझ नहीं आ रहा कि हम सहन क्यों कर रहे हैं। पूरा देश उबल रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई कर सबक सिखाना जरूरी हो गया है।
सामान्यत: मुस्कराते हुए दिखाई देने वाले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज तीखे तेवरों में दिखाई दिए। इस बयान के समय उनके चेहरे पर उत्तेजना थी और वो पूरे गुस्से से भरे हुए थे। बड़ी मुश्किल से उन्होंने अपने बयान के दौरान कुछ शब्दों को जुबां तक आने से रोका।
शायद सीएम होने के नाते वो उन शब्दों को बयां नहीं कर पाए जो वो करना चाहते थे, परंतु उन्होंने इतना जरूर खुलकर कहा कि 'हमारे शहीद जवान का सिर नहीं काटा, भारत का मान और सम्मान काटा गया है। हम ऐसे साफ्ट स्टेट न बनें कि लोग मनमानी करने लगें। अति हो गई है। पूरा देश गुस्से से उबल रहा है। देश का मानना है कि जवान को जो अपमान हुआ है, भारत के सम्मान के साथ जो खिलवाड़ हुआ है। हम कड़ी कार्रवाई करें और संदेश दें कि भारत इतना कमजोर नहीं कि जो चाहे आए और कुछ भी करके चला जाए।'