इन्दीवर कटारे। डिण्डौरी। यहां के एक नवोदित कर्मचारी नेता एवं संविदा शिक्षक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। अपनी ही क्लास की एक स्टूडेंट के साथ इस संविदा शिक्षक ने उस समय रेप किया जब वो स्टूडेंट्स को अमरकंटक टूर पर लेकर गया हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना शहपुरा अंतर्गत ग्राम क्षीरपानी की प्राथमिक पाठशाला में कक्षा 8वीं में पढऩे वाली रेशमा (परिवर्तित नाम) को स्कूल में ही पढ़ाने वाले संविदा शिक्षक जनकलाल ने अपनी हवस का शिकार बनाया। सूत्र घटना 25 दिसम्बर की बतलाते हैं जब स्कूली छात्र-छात्राओं का दल शिक्षकों की अगुवाई में अमरकंटक भ्रमण पर गया हुआ था वहां से लौटते वक्त ग्राम विक्रमपुर के समीप शिक्षक ने नाबालिग किशोरी को अपनी हवस का शिकार बना लिया।
आरोपी संविदा शिक्षक ग्राम राखी (रमपुरी) का बतलाया जाता है। संविदा शिक्षक अपने क्षेत्र में चलने वाली कर्मचारी राजनीति में भी दखल रहता है एवं बलात्कार की घिनोनी वारदात को अंजाम देने वाला यह शिक्षक प्रदेश की राजधानी में आयोजित संविदा रैली में शामिल होने गया था, अभी तक नहीं लौटा है।
नाबालिग किशोरी ने अपनी आपबीती जब अपने घरवालों को सुनाई तो फिर उन्होंने पुलिस की शरण में जाना ही उचित समझा। शहपुरा पुलिस ने बताया कि पीडिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है जिसके बाद नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराने भेजा गया है। पुलिस द्वारा तफतीश की जा रही है।
पुलिस थाना शाहपुर अंतर्गत ग्राम बरछा के एक युवक पर गांव की ही नाबालिग किशोरी को भगाकर ले जाने का आरोप लगा है। बताया जाता है। कि १० जनवरी के दिन गांव के ही अजय २५ वर्ष नाबालिग को अपने साथ भगा ले गया था जिसकी सूचना नाबालिग के परिजनों ने शाहपुर थाना पहुंचकर दी। पुलिस ने नाबालिग की पतासाजी शुरू कर दी और उन्हें ढूंढ निकाला। कल १३ जनवरी रविवार को अपहृत नाबालिग को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। सूत्र बताते हैं कि मामला प्रेम प्रसंग का है । बहरहाल शाहपुर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा ३६३, ३६६ और ३६७ आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
समनापुर थाना अंतर्गत ग्राम पड़रिया निवासी आदिवासी युवती २० वर्ष के साथ संजय कुमार निवासी टिकरिया थाना डिण्डौरी पर पीडि़त ने आरोप लगाये हैं कि उसके द्वारा उसे शादी का ङाांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया गया और मारपीट करते हुये घर से भगा दिया गया। सूत्रों की माने तो युवती ने थाने में दर्ज शिकायत में यह भी बतलाया कि आरोपी के साथ २००९ से रह रही थी। पीडि़ता की शिकायत पर अजाक थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुये आरोपी को गिरफतार कर लिया है। वहीं सूत्र इस पूरे मामले को बड़े आश्चर्य से देख रहे हैं जहां आपसी तकरार का खामियाजा दोनों पक्षों को भुगतना पड़ा है।
और यहां हुआ नाबालिग का अपहरण
पुलिस थाना शाहपुर अंतर्गत ग्राम बरछा के एक युवक पर गांव की ही नाबालिग किशोरी को भगाकर ले जाने का आरोप लगा है। बताया जाता है। कि १० जनवरी के दिन गांव के ही अजय २५ वर्ष नाबालिग को अपने साथ भगा ले गया था जिसकी सूचना नाबालिग के परिजनों ने शाहपुर थाना पहुंचकर दी। पुलिस ने नाबालिग की पतासाजी शुरू कर दी और उन्हें ढूंढ निकाला। कल १३ जनवरी रविवार को अपहृत नाबालिग को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। सूत्र बताते हैं कि मामला प्रेम प्रसंग का है । बहरहाल शाहपुर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा ३६३, ३६६ और ३६७ आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
यहां भी हुआ बलात्कार
समनापुर थाना अंतर्गत ग्राम पड़रिया निवासी आदिवासी युवती २० वर्ष के साथ संजय कुमार निवासी टिकरिया थाना डिण्डौरी पर पीडि़त ने आरोप लगाये हैं कि उसके द्वारा उसे शादी का ङाांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया गया और मारपीट करते हुये घर से भगा दिया गया। सूत्रों की माने तो युवती ने थाने में दर्ज शिकायत में यह भी बतलाया कि आरोपी के साथ २००९ से रह रही थी। पीडि़ता की शिकायत पर अजाक थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुये आरोपी को गिरफतार कर लिया है। वहीं सूत्र इस पूरे मामले को बड़े आश्चर्य से देख रहे हैं जहां आपसी तकरार का खामियाजा दोनों पक्षों को भुगतना पड़ा है।