रायसेन। पिछले दिनों रायसेन में फैले तनाव के बाद जो अपेक्षित था वही हुआ। रायसेन के टीआई को हटा दिया गया है। एसपी शशिकांत शुक्ला ने इसके आदेश जारी किए। अब रायसेन टीआई, सांची थाने के इंचार्ज होंगे।
वहीं सांची थाना प्रभारी एन पी नाहर का तबादला बेगमगंज और बेगमगंज थाना प्रभारी वीरेन्द्र मिश्रा को थाना कोतवाली रायसेन की कमान सौंपी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से टीआई महेन्द्र सिंह कुल्हारा के तबादले की अटकलें पुलिस महकमे में जोरों से चल रही थी और रायसेन में गत दिनों हुए विवाद के बाद एसपी शशिकांत शुक्ला ने पुलिस महकमे में कसावट लाने के लिए जिले के 3 थाना प्रभारियों की अदला बदली कर दी है।
