तहसीलदार का विरोध: पटवारियों के बाद अब वकील भी लामबंद

गुना/ जिले की तहसील चांचौड़ा के अभिभाषक संघ ने तहसीलदार कार्यालय का बहिष्कार कर दिया है। अभिभाषक संघ के सचिव सुरेश साहू व राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि तहसीलदार पन्नालाल गुर्जर द्वारा संघ के सदस्य एडवोकेट अरुण कुमार लाहोटी से अभद्र व्यवहार कर दिया है। 

इसके पहले तहसीलदार को हटाने के लिए पटवारियों ने भी कलमबंद हड़ताल की थी, जो मंडी चुनाव आने के कारण महीनेभर चलकर बिना किसी नतीजे पर पहुंचे ही खत्म हो गई थी। इसी कड़ी में पहले भी अभिभाषक संघ ने तहसीलदार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर उनके तबादले की मांग की थी। 

प्रशासनिक पक्षों में मनमुटाव से पक्षकार किसान और आम लोगों के काम प्रभावित हो रहे हैं। लोगों को मूल निवास, आय और जाति प्रमाण पत्रों सहित जमीनों के सीमांकन व अन्य छोटे कामों के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इसके बावजूद वरिष्ठ अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। 

अरुण लाहोटी ने बताया कि तहसीलदार की शिकायत लेकर वकीलों का प्रतिनिधि मंडल 15 जनवरी को कलेक्टर संदीप यादव से मुलाकात करेगा। इस संबंध में तहसीलदार श्री गुर्जर का कहना है कि वकील अरुण लाहोटी का मेरे यहां कोई मामला या आवेदन नहीं है। श्री गुर्जर ने बताया कि यह बंधक जमीन को दोबारा बंधक करवाने के लिए अनुचित दबाव बनाते हैं। इन्होंने ही तहसील कोर्ट की अवमानना की थी। अभद्रता की थी जिसकी शिकायत मैंने मौखिक रूप में एसडीएम से कर दी थी। 

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!