रायसेन| जिले के पांच अध्यापकों को पदोन्नति दी गई है। अब वो सहायक प्राध्यापक कहलाएंगे और उसी अनुसार उनका वेतनमान भी बढ़ाया जाएगा। पदोन्नत अध्यापकों को 21 जनवरी को जिला पंचायत में उपस्थित होकर विद्यालय चयन प्रक्रिया में भाग लेने हेतु निर्देशित किया गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत सहायक प्राध्यापकों को अध्यापक के पद पर पदोन्नत किए जाने के पश्चात शाला चयन के लिए 21 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत कार्यालय रायसेन में काउंसलिंग आहूत की गई है। जिन सहायक प्राध्यापकों को काउंसलिंग हेतु सूचना पत्र जारी किया गया है, उनके नाम हैं श्रीमति शोभना रावत शा. प्रा. शा. ब्रम्हानगर उदयपुरा, श्री चन्द्रभान माझी शा. प्रा. शा. खमरिया मानपुर, श्री गणेश राम साहू शा. मा. शा. मरखण्डी, श्री रघुवीर सिंह अहिरवार शा. प्रा. शा. बरछेका एवं श्रीमति सोना सिलावट शा. प्रा. शा. ब्रम्हानगर उदयपुरा शामिल हैं। इन सहायक प्राध्यापकों को अपने मूल दस्तावेज के साथ निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।