भोपाल। राज्य शासन ने किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के कृषि विकास अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं।
मंगलवार को जारी आदेशानुसार, कमलेश सिंह रघुवंशी विकास खंड औबेदुल्लागंज रायसेन से विकास खंड गैरत गंज रायसेन, टीसी राय गैरतगंज से औबेदुल्लागंज रायसेन,एसके बैरागी विकास खंड लटेरी विदिशा से औबेदुल्लागंज, जनकराम बरैया राजगढ़ से भिंड, राधेयाम यादव शुजालपूर से नसरूल्लागंज सीहोर, सीएल वर्मा रायसेन से बाडी, श्रीमती पूनम राजे दतिया से भीतरवार, ग्वालियर, खलील अहमद खान रीवा से सिंगरौली का आदेश निरस्त करते हुए रीवा, एमवी श्रीवास्तव छिंदवाड़ा से दमोह का आदेश संशोधित करते हुए लखनादौन, सिवनी, आरसी शुक्ला हनुमना रीवा से बालाघाट का आदेश संशोधित, नरसिंहकुमार शर्मा ब्यावरा जिला राजगढ़ से मुरैना, पीडी शर्मा बैतूल से दतिया, रामवीरसिंह तोमर नीमच से बालाघाट का आदेश निरस्त, आरपी गर्ग उमरिया से सिंगरौली का आदेश निरस्त कर सतना तथा केके मिश्रा भिंड से मुरैना स्थानांतरित किए गए।