राधौगढ़ चुनाव: दिग्विजय सिंह ने लाइन में लगकर डाला वोट


राघौगढ़। नगरपालिका राघौगढ़-विजयपुर के  चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान कराया गया जिसमें 79 फीसदी वोट डाले गए। इस मतदान में वोट डालने आए दिग्विजय सिंह उनके भाई लक्ष्मण सिंह एवं भाजपा प्रत्याशी गोपाल पटवा ने कतार में खड़े होकर मतदान किया। 


मतदान के लिए 24 वार्डों में 50 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए थे। तेज सर्दी के बावजूद उत्साहित वोटर अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करने कतार में लगे दिखाई दिए। चुनाव के लिए प्रशासन ने तगड़े बंदोवस्त किए थे। 

नपा चुनाव के लिए मंगलवार को नगर में बेहद उत्साह नजर आया। हालांकि सभी 24 वार्डों में 50 मतदान केन्द्रों पर सुबह 9 बजे तक मतदान की रफ्तार काफी धीमी रही और इक्का-दुक्का मतदाता ही वोट डालने पहुंचे। इसके बाद रफ्तार में रवानगी आई और फिर धीरे-धीरे मतदाताओं की कतारें लम्बी होती चली गईं। दोपहर तक 3 घण्टे के दौरान लगभग 55 प्रतिशत मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल कर चुके थे। 

इसमें राघौगढ़ के 12 वार्डों के मतदान केन्द्रों पर 1 बजे तक काफी तेजी से वोट पड़ते देखे गए। अन्य 12 वार्डों में दोपहर तक 55 फीसदी वोट डाले गए। राघौगढ़, रूठियाई, एनएफएल, गेल और साडा स्थित मतदान केन्द्रों पर दोपहर बाद कतारबद्घ महिलाओं ने वोट डालने में दिलचस्पी दिखाई। इस दौरान गेल के कार्यकारी निदेशक नरेन्द्र कुमार ने गेल स्थित मतदान केन्द्र पर अपने मताधिकार का उपयोग किया। 


अनुज सहित कतार में लगे दिग्विजयसिंह


चुनावी घमासान से निबटकर मतदान की घड़ी में राघौगढ़ राजघराने के सदस्यों ने आम मतदाताओं के साथ कतार में खड़े होकर वोट डाले।  कांगे्रस के राष्टï्रीय महासचिव दिग्विजयसिंह ने वार्ड 6 में स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 11 पर वोट डाला। इसके पूर्व उनके अनुज लक्ष्मणसिंह ने भी इसी पोलिंग पर मतदान किया। प्रत्याशी आदित्य विक्रमसिंह और उनकी सहधर्मिणी ने इसी मतदान केन्द्र पर पहलीबार अपने वोट का उपयोग किया। वार्ड 6 में ही अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी गोपाल पटवा वोट डालने पहुंचे। दिग्विजयसिंह के पुत्र जयवर्धनसिंह ने मतदान समाप्ति के कुछ समय पहले वार्ड 6 में स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 11 पर पहलीबार मतदान में भाग लिया और अपना वोट डाला। 


बुजुर्गों में भी दिखा काफी उत्साह


नगरपालिका चुनाव के लिए जहां नौजवानों और पहलीबार मतदान के लिए पहुंचे युवाओं में उत्साह था, वहीं बुजुर्गों में भी मतदान के प्रति काफी जोश दिखाई दिया। इस दौरान कई बसंत देख चुके वृद्घों ने कतारों में खड़े रहकर मतदान प्रक्रिया में भागीदारी की। मतदान के लिए 77 वर्षीय वृद्घा नारायणीबाई खुशी-खुशी वार्ड 6 में बने पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचीं, वहीं डोंगर स्थित मतदान केन्द्र पर वृद्घ महिला काशीबाई को उनका बेटा सहारा देकर वोट डालने के लिए लाया। चुनाव में डोंगर, विजयपुर, पालिका बाजार सहित कुछ मतदान केन्द्रों पर 91 से लेकर 94 फीसदी तक मतदान किया गया। वहीं ज्यादा साक्षर माने जाने वाले गेल-एनएफएल में 72 प्रतिशत वोट डाले गए। 


कलेक्टर-एसपी लेते रहे जायजा


मतदान के दौरान जहां वरिष्ठï अधिकारी स्थिति पर गहरी नजर रखे रहे, वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर संदीप यादव और पुलिस अधीक्षक केसी जैन भी वोटिंग के दौरान स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। वरिष्ठï अधिकारी द्वय ने अंचल के मतदान केन्द्रों का भी सरसरी तौर पर निरीक्षण किया। इस बीच कड़े सुरक्षा प्रबंधों में हो रहे मतदान का रिटर्निंग ऑफीसर एसडीएम अभिषेक दुबे तथा तहसीलदार पीसी जैन सहित अन्य अधिकारी मुस्तैदी के साथ पोलिंग बूथों का निरीक्षण करते देखे गए। वोटिंग के दौरान मुंगावली के भाजपा विधायक देशराजसिंह यादव भी अपने समर्थकों के साथ कुछ पोलिंग बूथों पर स्थिति का जायजा लेते रहे। 


अध्यक्ष पर 5, पार्षद पद के लिए 79 में हुआ मुकाबला 


प्रदेश की सर्वाधिक धनाढ्य मानी जाने वाले नगरनिकाय राघौगढ़ के चुनाव में अध्यक्ष पद पर 5 उम्मीदवारों और 79 पार्षद पद के प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हुआ। इसमें अध्यक्ष पद पर कांग्रेस और भाजपा के सबल प्रतिद्वंदियों को सपा के कल्याणपुरी गोस्वामी, लोजशपा के जितेन्द्र बाल्मीक तथा निर्दलीय गोपाल सेन भी पूरी ताकत से चुनौती देने के लिए मैदान में उतरे थे। 


साडिय़ां बांटते पकड़ाई कार


मतदान के दौरान वार्ड क्रमांक 6 में शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में बने मतदान केन्द्र के बाहर तब अप्रिय स्थिति क्षणभर के लिए पैदा हो गई जब वहां कुछ लोग वोटरों को लुभाने के लिए साडिय़ां बांटते देखे गए। इस दौरान मौके पर पुलिस आ गई जिसे देखकर युवक भाग खड़े हुए। मौके पर पुलिस ने एक कार को पकड़ लिया जिसमें साडिय़ां भरी हुई बताई जाती हैं। इस कार को पुलिस ने अपनी निगरानी में थाने में खड़ा करा दिया। खबर भेजे जाने तक इस मामले में कोई प्रकरण दर्ज नहीं हो पाया था। 



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!