पाला पीडित किसानों को विशेष अभियान के तहत तत्काल मुआवजा दें: भूरिया

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद कांतिलाल भूरिया ने प्रदेश के पाला पीडित किसानों को फसल की नुकसानी के मुआवजे की राशि एक अभियान के तहत तत्काल भुगतान करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जनवरी के प्रथम-द्वितीय सप्ताह में भारी शीत लहर के कारण खेतों में खड़ी गेहूं, चना और तुवर की फसल को भारी क्षति पहुंची है। 

भूरिया ने कहा कि ये तीनों फसलें ऐसी हैं, जिन पर प्रदेश के किसानों की अर्थ-व्यवस्था का सारा दारोमदार रहता है। ऐसी दशा में पाले से बर्बाद हुई फसलों का समय पर मुआवजा न मिलने से उनकी अर्थ-व्यवस्था गंभीर खतरे में पड़ जाती है। उन्होंने कहा कि अब तो केंद्र सरकार ने पाले को प्राकृतिक आपदा में शुमार कर लिया है, इसलिए मुआवजे के भुगतान में राज्य सरकार को कोई कठिनाई नहीं आना चाहिए।

पिछला अनुभव रहा है कि प्राकृतिक आपदा के काफी दिनों बाद तक प्रभावित किसानों की जिला प्रशासन सुध भी नहीं लेता। जब वे संगठित होकर अपनी आवाज उठाते हैं तब बड़ी मुश्किल से बर्बाद फसलों का आधा-अधूरा सर्वे होता है। नतीजन पीड़ि़त किसानों को वास्तविक नुकसानी के हिसाब से मुआवजा नहीं मिल पाता। उन्होंने  राज्य सरकार से मांग की है कि राजस्व विभाग द्वारा संबंधित जिलों में पाला पीडि़तों की बर्बाद हुई फसलों के सर्वे का काम यदि अब तक प्रारंभ न किया हो तो अब  अविलंब प्रारंभ किया जाना चाहिए, जिससे कि मुआवजे के प्रकरण अविलंब बन सकें। प्रभावित किसानों से किसी प्रकार के सहकारी ऋण की वसूली भी स्थगित करने की मांग की है।


कांग्रेस के चिंतन शिविर में भाग लेने भूरिया गुरूवार को जयपुर पहुंचेंगे


भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मानक अग्रवाल ने बताया कि अ.भा. कांग्रेस कमेटी द्वारा 18 से 20 जनवरी तक राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया गुरूवार 17 जनवरी को अपरान्ह 2.40 बजे जेट एयरवेज के विमान से जयपुर पहुंचेंगे। श्री भूरिया 16 जनवरी, बुधवार को पूर्वान्ह 11 बजे झाबुआ से कार द्वारा रवाना होकर दोपहर 12 बजे मोहनखेड़ा पहुंचेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मोहनखेड़ा से अपरान्ह 2 बजे रवाना होकर धार-घाटाबिल्लौद होकर शाम 6 बजे इंदौर पहुंचेंगे। बुधवार को वे रात्रि विश्राम इंदौर करेंगे। वे अगले दिन 17 जनवरी, गुरूवार को दोपहर 01.05 बजे जेट एयरवेज के विमान से इंदौर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और अपरान्ह 2.40 बजे वहां पहुंचेंगे।


पीथमपुर नपा के उपाध्यक्ष पद चुनाव हेतु कांगेस ने बनाए पर्यवेक्षक


भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी महामंत्री रवि जोशी ने बताया कि धार जिले की पीथमपुर नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष पद का चुनाव बुधवार 16 जनवरी  को होगा। उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी का निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक योगेश यादव, प्रदेश सचिव श्रीमती शबाना सोहेल तथा राजिक फर्सी वाला (महू) को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। ये तीनों पर्यवेक्षक बुधवार को पीथमपुर पहुंच कर धार जिले के कांग्रेस सांसद, विधायक, वरिष्ठ कांगे्रसजनों तथा पार्टी के पार्षदों की सर्व सम्मति से न.पा. परिषद के उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी का चुनाव सुनिश्चित करेंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!