भोपाल। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, मुख्य प्रवक्ता मनीष सिसोदिया, राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह 16 जनवरी को भोपाल आ रहे हैं। केजरीवाल बुधवार की सुबह भोपाल एक्सप्रेस से भोपाल पहुंचेंगे और पोलीटेक्निक चौराहा स्थित गांधी भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी विजय मिश्रा ने बताया कि केंद्रीय नेताओं की मौजूदगी में राज्य कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। गांधी भवन में बुधवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पार्टी की बैठक होगी, जिसमें प्रदेश भर के साढ़े तीन सौ-चार सौ प्रतिनिधि शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 33 जिलों में कार्यकारिणी का गठन हो चुका है। पार्टी बैठक के पश्चात केजरीवाल शाम 5 बजे गांधी भवन में मीडिया से मुखातिब होंगे।