न्यूईयर पार्टी में मासूम को जलाया

भोपाल। न्यूईयर की पार्टी मना रहे बच्चों के बीच विवाद हो गया जिसके चलते एक नाबालिग ने दूसरे मासूम को थिनर डालकर जला डाला। 60 प्रतिशत जलचुके बालक को भोपाल से इन्दौर रिफर कर दिया गया है, जहां उसे वेंटीलेटर पर लिया गया है। 

मामला 31 दिसम्बर 2012 की रात का है। पुलिस थाना तलैया इलाके के गिन्नौरी क्षेत्र में बच्चे एक मकान की छत पर न्यूइयर की पार्टी मना रहे थे। इसी पार्टी में पीड़ित 9 वर्षीय बालक यासीम पुत्र अमीन खॉ भी था। इसी पार्टी के दौरान वहां मौजूद 16 वर्षीय जेब पुत्र ताजू ने किसी विवाद के चलते उनकी पिटाई लगा डाली और पास ही जल रहे अलाव के पास लेजाकर उसपर थिनर डाल दिया, जिससे बालक 60 प्रतिशत जल गया। 

बाद में जब आरोपी जेब के परिवार वालों को पता चला तो उन्होंने यासीम के परिवार को बिना बताए उसे भोपाल के एक निजी हॉस्पिटल एलबीएस हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। बाद में जब यासीम के परिवार वालों को पता चला और वो हॉस्पिटल पहुंचे तो आरोपी के परिवार वाले धीरे धीरे वहां से खिसक गए। 

हालत गंभीर होने पर बालक को इन्दौर रिफर कर दिया गया, जहां मयूर हॉस्पिटल में उसे भर्ती कराया गया है। यहां उसकी हालत में पिछले 15 दिनों में कोई सुधार नहीं हुआ। परिजनों ने इन्दौर के संबंधित पुलिस थाने को भी इसकी सूचना दे दी एवं लगातार भोपाल के तलैया थाना पुलिस के संपर्क में भी हैं परंतु समाचार लिखे जाने तक न तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी और न ही इस मामले में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई की गई, जबकि गंभीर बालक को वेंटीलेटर पर ​लिया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!