इंदौर/महू. ग्राम भिचौली के सरकारी स्कूल में मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ी का गंभीर मामला सामने आया है। सोमवार को बच्चों भोजन के साथ मृत्युभोज की बची बासी सब्जी परोसी गई जिसे खाकर बच्चे बीमार हो गए। इनमें से चार बच्चों का इलाज मध्यभारत अस्पताल में कराया गया जबकि शेष कई बच्चों का निजी तौर पर इलाज हुआ। चिकित्सकों ने भोजन के सेंपल लेकर जांच के लिए खाद्य विभाग को भेजे हैं। मंगलवार को जांच रिपोर्ट आने की संभावना है।
शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालय भिचौली में करीब 180 बच्चे अध्ययनरत हैं। बच्चों को सोमवार करीब डेढ़ बजे मध्यान्ह भोजन दिया गया। इसमें दाल-रोटी के अलावा गांव में हुए मृत्युभोज की बची हुई बासी सब्जी भी परोस दी गई। इससे कुछ बच्चे बीमार हो गए। भोजन करके बच्चे जब घर पहुंचे तो उन्हें कुछ देर बाद उल्टियां होने लगीं। कुछ बच्चों के परिजन बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचे और शिकायत की। चार बीमार बच्चों को शाम छह बजे करीब मध्यभारत अस्पताल लाया गया। बीमार बच्चों में रवि बाबूलाल, सीता मांगीलाल, रंजीता नृसिंह व सपना रामचंद्र शामिल हैं।
बीमार बालक रवि की मां चुन्नीबाई एवं सपना की मां निशाबाई ने बताया गांव में रविवार को मृत्युभोज था। दोपहर में मृत्युभोज की बची सब्जी भी भोजन के साथ परोस दी गई। जब बीमार बच्चों को लेकर हम स्कूल पहुंचे तो परोसने से बची हुई सब्जी तुरंत फेंक दी गई। इसके बाद हम बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे।

बच्चों का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. हंसराज वर्मा, डॉ. अनिल जैन एवं डॉ. वेदकुमार आर्य ने बताया शुरुआती जांच में बासी भोजन से बच्चे बीमार होने की बात सामने आई है। भोजन के सेंपल जांच के लिए खाद्य विभाग को भेज दिए गए हैं। जांच के बाद पता चलेगा।