भोपाल। इन्दौर में आएसएस के कार्यकर्ताओं ने आज सुबह से ही कांग्रेस नेताओं के घरों पर हमला करना शुरू कर दिया। उन्होंने दो नेताओं के घरों पर धावा बोला, एक पार्षद के घर में तोड़फोड़ की।
मिल रहीं सूचनाओं के अनुसार कांग्रेस पार्षद रवि वर्मा के घर पचास से ज्यादा संख्या में आए लोगों ने हमला कर दिया। वो जबरन रवि वर्मा के घर में घुस गए एवं तोड़फोड़ की। यहां वो करीब 15 मिनट तक रहे और हंगामा करते रहे। हमलावरों का कहना था कि रवि वर्मा ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का पुतला जलाया, इसलिए हम उसका पूरा घर ही जला देंगे।
इसके बाद यह भीड़ कांग्रेस नेता एवं अध्यक्ष पिंटू जोशी के घर पहुंची और वहां भी उन्होंने घर के बाहर नारेबाजी की, प्रदर्शन किया।
इस वारदात के बाद पुलिस ने इन्दौर के सभी प्रमुख कांग्रेसी नेताओं के घरों पर सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिए हैं। समाचार लिखे जाने तक तनाव के हालात नियंत्रित नहीं हुए थे।