एमजी रोड पर आमने सामने संघ और कांग्रेस, बीच में पुलिस, लगा जाम

भोपाल। पार्षद रवि वर्मा के घर तोड़फोड एवं अध्यक्ष पिंटू जोशी के घर प्रदर्शन के बाद आरएसएस एवं कांग्रेस दोनों ही दलों ने तुकोगंज थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया एवं एमजी रोड जाम कर दिया। 

इन्दौर में आज पूरा दिन संघ प्रमुख मोहन भागवत को समर्पित होता जा रहा है। सुबह सवेरे कांग्रेस ने जंजीर वाला चौराहा पर कांग्रेस ने मोहन भागवत एवं कैलाश विजयर्गीय का पुतला जलाया। 

विरोध में संघ कार्यकर्ताओं ने पार्षद रवि वर्मा के घर में तोड़फोड़ की और पिंटू जोशी के घर के बाहर नारेबाजी की। सतर्क पुलिस ने तत्काल कांग्रेस के शेष नेताओं को सुरक्षा मुहैया कराई। 

संघ कार्यकर्ता तुकागंज थाने पहुचे और कांग्रेसियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया। इधर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी थाने के बाहर प्रदर्शन किया। 

ताजा सूचना मिल रही है कि दोनों ही दलों ने एमजी रोड जाम कर दिया है। रोड को एक ओर से संघ तो दूसरी ओर से कांग्रेस ने जाम कर रखा है। समाचार लिखे जाने तक हालात नियंत्रण के बाहर थे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!