भोपाल। आज सतना में एक आयोजन में शामिल होने आए भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू उस समय भौंचक्क रह गए जब महिला मोर्चा ने उन्हें काले झंडे दिखाए। बाद में पता चला कि झंडे तो मंत्री कैलाश विजयर्गीय के लिए लाए गए थे।
सतना में एक आयोजन के दौरान पहुंचे मंत्री कैलाश विजयर्गीय को काले झंडे दिखाने की योजना महिला कांग्रेस की थी। कुछ महिलाएं एकजुट होकर रणनीति बनाकर अतिथियों के मार्ग तक पहुंची और जैसे ही उन्हें एक लक्झरी कार दिखाई दी, उन्होंने काले झंडे निकाले और दिखा डाले।
बाद में पता चला कि कार में तो भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू सवार थे। कुल मिलाकर स्थिति हास्यास्पद बन गई।