भोपाल। राधौगढ़ में चल रहे नगरपालिका चुनावों में भाजपा नेता प्रत्याशी गोपाल पटवा की कार को पुलिस ने चैकिंग के दौरान पकड़ लिया। कार में सवार लोग कार छोड़कर भाग गए। कार में साड़ियां मिलीं हैं। मामले की जांच जारी है।
दिग्विजय सिंह के लिए प्रतिष्ठा का विषय बने इस चुनाव में यूं तो भाजपा ने अपनी प्रतिष्ठा दांव पर लगाई ही नहीं। टिकिट गोपाल पटवा को दे दिया। बाद में पता चला कि जिसे टिकिट दिया गया है, वो एक मामले में न्यायालय से फरार वारंटी भी है।
आज पुलिस ने सर्चिंग के दौरान एक कार को रोका तो उसमें सवाल लोग उसे छोड़कर गायब हो गए। पता चला है कि कार भाजपा प्रत्याशी की है। कार में साड़ियां रखीं मिलीं हैं। माना जा रहा है कि साड़ियां वोटर्स में बांटने के लिए ले जाईं जा रहीं थीं।
इधर राधौगढ़ में दोपहर तक रिकार्ड वोटिंग दर्ज की गई। वार्ड 16, 28 एवं 29 में 89 प्रतिशत वोट डल चुके हैं जबकि पूरे इलाके में दोपहर 3 बजे तक 60 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी।