भोपाल। कृषि के क्षेत्र में भारत का सबसे तेज तरक्की करने वाला राज्य मध्यप्रदेश नाबालिगों से रेप के मामले में भी देश में नंबर 1 पर चल रहा है। यहां एक साल में सर्वाधिक 1262 नाबालिगों से रेप हुए, उत्तरप्रदेश से इससे बहुत पीछे रह गया। वहां केवल 1088 हुए और बाकी सारे राज्य तो 1000 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए।
यदि कृषि की तरक्की गर्व का विषय है तो नाबालिगों से रेप उतनी की शर्म का। सरकार अपनी अवाम को सुरक्षा देने और अपराधियों में अपना भय बनाए रखने में लगातार नाकाम साबित हो रही है। यह वही मध्यप्रदेश है जहां गृहमंत्री को पुलिस से कहना पड़ता है कि लोगों की शिकायतों पर एफआईआर दर्ज करो, जबकि एफआईआर दर्ज कराना पीड़ित का संवैधानिक अधिकार है और पुलिस की कानूनी जिम्मेदारी।
एनसीआरबी के ताजा आकड़ों के मुताबिक वर्ष 2012 में नाबलिगों के साथ हुए रेप के मामलो में मध्यप्रदेश अव्वल नम्बर पर है. यहां एक साल में 1262 मामले दर्ज किये गये हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश 1088, माहाराष्ट्र 818, आंध्रप्रदेश 646 और 477 मामले दर्ज होने पर छत्तीसगढ़ पांचवें नम्बर पर है.