भोपाल। मध्यप्रदेश शासन के तमाम अधिकारी कर्मचारी संगठनों ने सरकार के खिलाफ आंदोलन का एलान कर दिया है। करीब 40 संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस बावत् एक ज्ञापन आज कर्मचारी नेताओं ने सीएम एवं सीएस को दिया जिसमें बताया गया है कि 20 फरवरी को एक दिन के लिए हड़ताल की जाएगी।
मिल रही जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के 40 प्रमुख अधिकारी कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि जिसमें राजपत्रित अधिकारी संघ के अमर सिंह, राज्यकर्मचारी महासंघ के महामंत्री रमेश शर्मा, मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक, तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ से श्री कटियार, लघु वेतन कर्मचारी संघ से निहाल सिंह जाट, निगम मण्डल अधिकारी कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष अजय श्रीवास्तव नीलू एवं डीएस चौहान शामिल हैं आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं मुख्य सचिव आर परशुराम से मिले एवं अपनी 52 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
कर्मचारी संगठनों ने आगामी 20 फरवरी को एक दिवसीय आंदोलन का एलान किया है। इसके बाद वो अपनी शेष रणनीति की घोषणा करेंगे। उक्त तमाम मांगों के मामले में समाचार लिखे जाने तक सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हो पाई थी।