इंदौर। संघ प्रमुख मोहन भागवत का पुतला फूंकने के बाद कांग्रेसी नेताओं के घरों में हुई तोड़फोड़ के विरोध में कांग्रेस ने मंगलवार को राजमोहल्ला स्थित खालसा कॉलेज से शांति मार्च निकाला। संभागस्तर पर किए गए इस शांति मार्च में शामिल होने संभाग के विभिन्न जिलों के प्रतिनिधि सुबह से ही इंदौर पहुंचने लगे थे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में निकले इस शांति मार्च में सांसद सज्जन वर्मा, विधायक तुलसी सिलावट, प्रेमचंद गुड्डू, बाला बच्चन आदि नेता शामिल हुए। शांतिमार्च में इंदौश्र जिले के अलावा खंडवा, खरगोन, धार, झाबुबा, बड़वानी, उज्जैन के नेता, विधायक एवं कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। खालसा कॉलेज से मालगंज, बंबई बाजार होकर राजबाड़ा पहुंचे। शांतिमार्च में शामिल कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी अपनी बांहों पर काली पट्टी बांध रखी थी।
शांतिमार्च में भीड़ जुटाने के लिए कांग्रेस ने विधानसभा क्षेत्रवार जिम्मेदारी तय कर दी थी। चुनावी वर्ष होने से विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 से पूर्व विधायक रामलाल यादव, पूर्व पार्षद संजय शुक्ला, कमलेश खंडेलवाल आदि अपने क्षेत्र में सुबह से ही सक्रिय थे और उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। क्षेत्र क्रमांक 2 में पार्षद चिंटू चौकसे, राजेश चौकसे और मोहन सेंगर, तीन से विधायक अश्विन जोशी, पिंटू जोशी के अलावा पार्षद अभय वर्मा, क्षेत्र क्रमांक 4 में पार्षद सुरजीतसिंह चढ्डा, पार्षद सुरेश मिंडा, अयाज बेग, प्रीतम माटा तथा क्षेत्र क्रमांक 5 में रमेश यादव उस्ताद, पार्षद छोटे यादव, विपिन खुजनेरी को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। ग्रामीण क्षेत्र से भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी जिलाध्यक्ष अंतरसिंह दरबार, सदाशिव यादव, विधायक सत्यनारायण पटेल, तुलसी सिलावट को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।