भोपाल। लोकसभा में नेताप्रतिपक्ष के निर्वाचन क्षेत्र विदिशा जिले के शमशाबाद के कलुआ में एक नौंवी कक्षा की बालिका के साथ चार लोगों द्वारा दुष्कृत्य किए जाने की खबर ने खलबली मचा दी है।
बताया गया है कि बालिका को कल आरोपी उठाकर जंगल में ले गए थे, जहां पूरी रात उन्होंने बालिका के साथ ज्यादती की। सुबह जब लड़की को छोड़ा, तब बच्ची ने अपनी व्यथा परिजनों को बताई। पता चला है कि आरोपियों ने लड़की के परिजनों के साथ बाद में दुर्व्यवहार किया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।