इन्दौर संघ कार्यालय पर कांग्रेस का जवाबी हमला, 1 घायल, 6 अरेस्ट

भोपाल। इन्दौर में बीते रोज संघ द्वारा किए गए कांग्रेस नेताओं पर घरों पर हमले के जवाब में कांग्रेसियों ने इन्दौर संघ कार्यालय पर हमला बोल दिया। यह हमला सर्द आधी रात में किया गया। सनद रहे कि पुलिस ने संघ के संभावित हमले से बचने के लिए कांग्रेसी नेताओं को तो सुरक्षा उपलब्ध करा दी थी, लेकिन संघ कार्यालय पर कोई सुरक्षा तैनात नहीं की गई थी। 

पुतले के जवाब में कांग्रेसियों का घर फोडऩे का पलटवार करते हुए कांग्रेसियों ने भी संघ कार्यालय अर्चना पर पत्थर बरसाते हुए वहां तोडफ़ोड़ कर डाली। महिलाओं पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर कल युवक कांग्रेस द्वारा संघ सुप्रीमो मोहन भागवत का पुतला फूंके जाने से नाराज संघ के स्वयंसेवकों ने कांग्रेस पार्षद रवि वर्मा और युवक कांग्रेस अध्यक्ष पिंटू जोशी के घरों पर हमला बोला था। इससे उत्तेजित होकर कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने कल रात 1 बजे के लगभग रामबाग स्थित संघ कार्यालय अर्चना पर धावा बोला और वहां पत्थर बरसाए।       


कार्यालय प्रमुख की जुबानी हमले की कहानी


संघ कार्यालय के प्रांत कार्यालय प्रमुख श्री पार्थसारथी ने बताया कि कल रात 12 बजकर 50 मिनट पर अचानक कार्यालय के सामने एक स्कार्पियो और एक अन्य लम्बी गाड़ी आकर खड़ी हुई। उसमें सवार 10-12 लडक़े थोड़ा लडख़ड़ा रहे थे। उनके हाथ में लाठियां थी। एक लडक़ा जिसे दीपेन्द्र मिश्रा के रूप में हमारे एक स्वयंसेवक ने पहचाना, वह हाथ में कट्टा लिए था। ये अनुचित शब्दावली इस्तेमाल कर रहे थे। इन्होंने संघ कार्यालय को निशाना बनाकर पत्थर बरसाना शुरू किए, जिससे कांच फूट गए, गमले फूट गए और मेरा एक सहायक राजकुमार घायल हो गया। कट्टाधारी युवक कार्यालय की ओर अन्दर बढ़ रहा था, तभी हमारे एक अधिकारी को ट्रेन में बिठाकर कुछ कार्यकर्ता कार से कार्यालय आए तो देखा हमलावर गाडिय़ां लेकर भाग गए। तुरन्त पुलिस को सूचना दी गई।  संघ कार्यालय की सुरक्षा में चूक के चलते यह हमला हुआ है।     


पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 6 कांग्रेसी अरेस्ट


पुतला प्रकरण को लेकर पुलिस ने कांग्रेस नेताओं के घरों पर हुए हमले में तो एक को भी नहीं पकड़ा लेकिन संघ कार्यालय पर हुए हमले में पुलिस ने रातोंरात जीतू मिश्रा, महक नागर, अपूर्व चौधरी, बेवस्त पालीवाल, शांतनु लाहिया और आकाश बिल्लोरे को गिरफ्तार कर लिया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!