भोपाल। भारत स्काउट-गाइड मध्यप्रदेश की राज्य परिषद के त्रैवार्षिक चुनाव प्रक्रिया चल रही है। चुनाव अधिकारी एवं संस्था के राज्य सचिव द्वारा किन्हीं प्रत्याशियों को अवांछित लाभ पहुंचाने के लिए मनमाने ढंग से चुनाव कराने की कोशिश की जा रही है।
इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने पीसीसी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मानक अग्रवाल के नेतृत्व में राजभवन पहुंचकर राज्यपाल रामनरेश यादव का ध्यान आकर्षित कर चुनाव प्रक्रिया पर प्रमाणों सहित तत्काल रोक लगाने हेतु ज्ञापन सौंपा और संस्था के वर्तमान प्रबंधन को तत्काल भंग करने की मांग की। राज्यपाल ने प्रतिनिधियों की बातों को ध्यान से सुना और आवश्यक कार्यवाही करने की बात कहीं।
प्रतिनिधि मंडल में पीसीसी की उपाध्यक्ष श्रीमती आभासिंह, संगठन प्रभारी महासचिव रवि जोशी, नगर निगम अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, युवा कांग्रेस के लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष मनोज शुक्ला, पूर्व विधायक जोधाराम गुर्जर, जिलाध्यक्ष (शहर) पी.सी. शर्मा, पूर्व प्रवक्ता आरिफ मसूद, संजीव सक्सेना, राम भाई मेहर, कुंदन पंजाबी, निजामुद्दीन चांद, महेन्द्र अग्रवाल एवं स्काउट गाइड की पूर्व चीफ कमिश्नर राघवजी भी शामिल थे।
कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में चुनाव अधिकारी पर ब्यौरे वार अनियमितताओं की तथ्यात्मक जानकारी देते हुए मतदाता सूची में हेराफेरी, चुनाव अधिसूचना में खामियां, नियम विरूद्व नामांकन निरस्त किये जाने तथा अन्य धांधलियों से राज्यपाल को अवगत कराया गया है। इन गड़बडियों और धांधलियों की पुष्टि के लिए ज्ञापन के साथ समुचित दस्तावेजी प्रमाण भी ज्ञापन में शामिल किये गये हैं।
इसके अलावा भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश की राज्य परिषद के घपले-घोटालों की ओर भी राज्यपाल का ध्यान आकर्षित निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराने की मांग की गई है।