श्योपुर/ मध्य प्रदेश राज्य विपणन सहाकारी संघ के गोदाम से रात में गेहूं चोरी करते हुए पकड़े गए अधिकारियों को तीन दिन से प्रशासन बचा रहा है। पहले अफसर जांच कराने के नाम पर बच रहे थे, वहीं अब जांच कमेटी के रिपोर्ट नहीं सौंपने की बात कर कर पल्ला झाड़ रहे हैं।
कांग्रेस के प्रदेश सदस्य गिरिराज सिंह चौधरी और जिला उपाध्यक्ष रामलखन हिरनीखेडा की सूचना पर एसडीएम महीप तेजस्वी और तहसीलदार प्रदीप शर्मा ने मंगलवार की रात करीब 11 बजे मध्य प्रदेश राज्य विपणन सहाकारी संघ गोदाम पर गेहूं चोरी होते हुए पकड़ा। गेहूं की चोरी जिला मार्केटिंग ऑफिसर एआर राठौर, सुपरवाईजर आरए राजपूत और चौकीदार रामअवतार सिंह चौहान की मिली भगत से हो रही थी। गेहूं चोरी करने के बाद चोर बजन बराबर करने के लिए गेहूं के बोरों में पानी मिला रहे थे। पानी मिलाने के सामग्री मोटर, ड्रम और पाइप भी जब्त की गई है। गोदाम से गेहूं चोरी का पूरा खेल आंखों के सामने होने के बाद भी प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ 72 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की है।
करीब 31 बोरे गेहूं चोरी होने की खबर...
गोदाम में करीब 3 हजार 157 मीट्रिक टन गेहूं रखा है। गोदाम से गेहूं चोरी होने की जांच कर से जुड़े अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार गोदाम से करीब 31 बोरी यानी साढ़े 15 क्विंटल गेहूं चोरी किया गया है। जांच कमेटी ने यह भी माना है कि गेहूं की चोरी गोदाम पर सुरक्षा और व्यवस्था का जि मा संभाल रहे अफसरों की मिली भगत से हो रहा था। चोरी किए गए गेहूं को बराबर करने के लिए बोरियों में पानी मिलाया जा रहा था।
अफसरों की कथनी और करनी...
पहले कलेक्टर गुरूवार तक जांच रिपोर्ट आने की बात कह रहे थे, वहीं अब जांच रिपोर्ट नहीं आने की बात कह पर पल्ला झाड़ रहे हैं। गुरूवार की शाम को चंबल कमिश्नर शिवानंद दुबे का कहना था कि घटनाक्रम को लेकर ऐसे मामलों में प्रशासन को जांच रिपोर्ट आने का इंतजार नहीं करना चाहिए, तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।
यह बात सही है कि अभी तक जांच रिपोर्ट आ जानी चाहिए थी, लेकिन अभी तक मेरे पास रिपोर्ट नहीं आई है। मैं पता करता हूं जांच रिपोर्ट क्यों नहीं आई।
ज्ञानेश्वर बी पाटील
कलेक्टर , श्योपुर


