भोपाल। सीहोर से खबर मिल रही है कि कलेक्टर ने जूनियर फूड आफीसर प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया है। प्रताप सिंह पर मनमानी का आरोप लगाया गया है, वो बिना अनुमति के ड्यूटी से गायब थे।
सीहोर के कलेक्टर आफिस से जारी जानकारी के अनुसार अपने कर्त्तव्य से बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित रहने, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने तथा अपने पदीय दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन नहीं करने के चलते कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बुधनी प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर कवीन्द्र कियावत ने निलंबन आदेश जारी कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री सिंह का मुख्यालय सीहोर जिला मुख्यालय रहेगा।