भोपाल। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आज अपने प्रेस रिलीज में स्कूल शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनिस को अनपढ़ कहा। वो इस प्रेसरिलीज के लिए श्रीमती चिटनिस के खिलाफ एफआईआर एवं पद से हटाए जाने की मांग कर रहे थे।
हम नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के आफिस से अभी अभी प्राप्त हुआ प्रेस रिलीज यथावत प्रकाशित कर रहे हैं आप ही देखिए क्या कुछ लिखा है इसमें:-
भोपाल। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने नाबालिग की शादी कन्यादान योजना में कराने के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनिस पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने और उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि स्कूल शिक्षा मंत्री होते हुए अर्चना चिटनिस ने जो अनपढ़ और गंभीर आचरण किया है उसके लिए उन्हें मुख्यमंत्री को एक मिनिट भी पद पर नही रखना चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि अर्चना चिटनिस ने जो कृत्य किया है वह संविधान का उल्लंघन तो है ही साथ ही सामाजिक कुरूतियो को बढ़ावा देने वाला है।
श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश की स्कूल शिक्षा मंत्री इस तरह की अज्ञानता का काम करे कानून का उल्लंघन करे उसके बाद सरकार को यह नागरिको से बाल विवाह रोकने की अपील करे इसका कोई नैतिक अधिकार उसे नही है।