छोटे मुरारी बापू की ‘श्री राम कथा’ कल से अशोका गार्डन में

भोपाल। बाल संत आचार्य श्री राम गोपाल दास जी महराज ‘‘छोटे मुरारी बापू’’ अर्जुन सिंह दशहरा मैदान अशोका गार्डन में कल 5 जनवरी से ‘‘श्री राम कथा’’ पर संगीतमय प्रवचन करेंगे।

‘श्री राम कथा’’ कार्यक्रम के आयोजक टी.टी.टी.आई. के पूर्व अध्यक्ष डा. महेन्द्र सिंह चौहान ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि कुं. अर्जुन सिंह दशहरा मैदान, अशोका गार्डन, भोपाल में कल से परम पूज्य बाल संत ‘छोटे मुरारी बापू’ के मुखार बिन्दु से राम रस की गंगा बहेगी। उन्होंने बताया कि आचार्य 5 जनवरी से 13 जनवरी 2013 तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक चलने वाली ‘‘श्री राम कथा’’ पर संगीतमय प्रवचन करेंगे। कल कथा प्रारंभ होने से पूर्व भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया है, जिसमें काफी संख्या में धर्म प्रेमी महिलायें, पुरूष शामिल होंगे। कलश यात्रा प्रातः 10.30 बजे प्रारंभ होगी।

डा. चौहान के अनुसार नये वर्ष की पावन बेला पर आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम के लिए राम जानकी मंदिर सत्संग समिति का गठन किया गया है। जिसमें क्षेत्र के गणमान्य एवं धर्म प्रेमी बंधुओं को सम्मिलित किया गया है जिसमें श्रीमती मोनिका तेजू जैन, श्री विजय सिंह ठाकुर, श्री कप्तान सिंह यादव, श्री सचेन्द्र जैन, श्री धर्मेन्द्र विजय वर्गीय, श्री यशवंत सिंह, श्री महिपाल सिंह, श्री नीरज बघेल, आदि प्रमुख है।

कार्यक्रम के आयोजक डा चौहान ने सभी धर्मालु भाइयों, बहनों से अधिक से अधिक संख्या में कथा में सम्मिलित होकर ‘छोटे मुरारी बापू’ के अमृत वचनों के रसास्वादन की प्रार्थना की है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!