भोपाल। मध्यप्रदेश के नए जिलों के लिए नई सरकारी टीम की पदस्थापना के लिए मध्यप्रदेश केबीनेट ने आज मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही प्रदेश में 26 नए अनुविभाग भी स्वीकृत किए गए हैं।
प्रमोशन का इंतजार कर रहे 26 अधिकारियों के लिए खुशी की खबर है कि मंत्रि-परिषद् ने विभिन्न जिलों में राजस्व, कानून व्यवस्था तथा शासन के अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के बेहतर सम्पादन के लिये 26 नये अनुविभाग के गठन को मंजूरी दे दी है।
इसके अलावा सिंगरौली एवं अलीराजपुर के मूलनिवासी कर्मचारियों के लिए गुडन्यूज यह है कि वहां भी नई सरकारी टीम पदस्थ करने की स्वीकृति दे दी गई है। सिंगरौली तथा अलीराजपुर के लिये प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए डिप्टी कलेक्टर के 34 पद स्वीकृत करने का निर्णय लिया। इनके लिये आवश्यक अमले की भी स्वीकृति दी गई। इसमें 34 स्टेनो टायपिस्ट, 52 सहायक, 34 वाहन चालक, 26 डाटा एन्ट्री आपरेटर, 68 भृत्य तथा 26 चौकीदार/अर्दली शामिल हैं।