रीवा। सायकल से स्कूल जा रहा एक छात्र उस समय काल कवलित हो गया। जब पीछे से आ रही तेज र तार कार की चपेट में आ गया और कार के अगले हिस्से में फसकर मीटरों घसीटता रहा। इस घटना में मौके पर ही छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। जिससे भड़के स्थानीय ग्रामीणों ने मार्गपर जाम लगा दिया। इस बीच ग्रामीणों का आक्रोश देख वाहन चालक कार को छोड़कर फरार हो गया तथा कार में लगी एसेसिरीज को ग्रामीण उखड़ ले गये और कार में तोड़फोड़ कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थानीय लोगों को समझाइस देकर जाम खुलवाया तथा लाश को पोस्ट मार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया। उक्त घटना सेमरिया थानान्तर्गत सांव गांव की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सांव निवासी मुक्तिनाथ कुशवाहा का 15 वर्षीय पुत्र आदित्य कुशवाहा रोज की तरह आज दोपहर स्कूल से वापस सायकल से लौट रहा था। जैसे ही सांव मोड़ के समीप पहुंचा। तभी पीछे से आ रही इंडिगों कार क्रमांक एमपी 04 एनएफ 0143 ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और सैकड़ो मीटर घसीते हुए ले गई तथा अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खेत में उतर गई। इस घटना में उक्त छात्र की मौक पर मौत हो गई।
सड़क पर उतरा ग्रामीणों का आक्रोश
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रीवा सेमरिया मार्ग पर जाम लगा दिया। जिससे घंटो यातायात बाधित रहा। बताय जा रहा है कि घटना की जानकारी लगते ही मौके पर हजारों की सं या में मृतक के परिजन सहित स्थानीय लोग एकत्रित हो गये और शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। इस बीच घटना की सूचना सेमरिया पुलिस को लगी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की समझाइस के बाद स्थानीय लोगों ने जाम हटाया और शव को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्ट मार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा गया।