सत्यनारायण तिवारी सम्मान समारोह 09 जनवरी को, प्रतिष्ठित पत्रकार होंगे सम्मानित

भोपाल। सत्यनारायण तिवारी स्मृति सम्मान समारोह दिनांक 09 जनवरी 2013 को महात्मा फुले भवन, ई-5, अरेरा कालोनी, भोपाल में आयोजित होगा। यह जानकारी आयोजन के संयोजक देवीप्रसद शर्मा ने दी। समारोह के मुख्य अतिथि मनोज श्रीवास्तव (आई.ए.एस.) प्रमुख सचिव, मा0 मुख्यमंत्री म.प्र.शासन, भोपाल होंगे। 

समारोह की अध्यक्षता श्री शिव चौबे, सलाहकार मुख्यमंत्री, अध्यक्ष म.प्र. गौपालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड करेंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि राकेश श्रीवास्तव (आई.ए.एस.) आयुक्त जनसंपर्क/प्रबंध संचालक एम.पी.एग्रो एवं डा. एन.पी.शुक्ला, अध्यक्ष म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड होंगे।

प्रतिवर्ष के अनुसार समारोह में इस वर्ष भी ट्रेड यूनियन आंदोलन को सहयोग करने वाले गणमान्य पत्रकारों, म.प्र. के ट्रेड यूनियन आंदोलनों के समर्पित नेताओं एवं केन्द्र, राज्य, बैंक, निगम मण्डल के एक-एक संघर्षशील संघ को सम्मानित किया जावेगा । 

श्री शर्मा ने बताया कि इस वर्ष लाइफटाईम अचीवमेंट अवार्ड पं. गोवर्धनदास मेहता, वरिष्ठ पत्रकार, भोपाल एवं राजेश बादल, कार्यकारी निदेशक, राज्यसभा टीवी, नई दिल्ली को प्रदान किया जावेगा। सत्यनारायण तिवारी संपादक सम्मान विनोद पुरोहित, स्थानीय संपादक, दैनिक पत्रिका, इन्दौर को प्रदान किया जावेगा। 

सत्यनारायण तिवारी सम्मान (अंतर्राज्यीय) सुश्री प्रतीति सोनी, संवाददाता, जी-24 घण्ट, छत्तीसगढ रायपुर को प्रदान किया जावेगा। सत्यनारायण तिवारी सम्मान (मध्यप्रदेश) राममोहन चौकसे प्रधान संपादक समरस(सा.), सीताराम ठाकुर ब्यूरो चीफ दैनिक राज एक्सप्रेस भोपाल एवं दीपेश अवस्थी वरिष्ठ संवाददाता दैनिक प्रदेश टुडे भोपाल को प्रदान किया जावेगा । 

सत्यनारायण तिवारी खेल सम्मान रामकृष्ण यदुवंशी वरिष्ठ खेल संवाददाता दैनिक भास्कर भोपाल इलेक्ट्रानिक मीडिया वर्ग में शैलेन्द्र अरजरिया वरिष्ठ संवाददाता बी. टीवी न्यूज भोपाल छायाकार वर्ग में श्री ऐरल विलयम्स नवभारत-सेन्ट्रल क्रानिकल भोपाल को सम्मानित किया जावेगा । ट्रेड यूनियन नेताओं में मुकेश राय पूर्व ट्रेड यूनियन लीडर भोपाल, शैलेन्द्र शैली पूर्व ट्रेड यूनियन लीडर भोपाल, एस.सी.जैन प्रांतीय सचिव अ.भा. डाक कर्मचारी संघ (ग्रुप-सी) एवं अनिल बाजपेयी प्रांताध्यक्ष सेमीगर्वमेंट एम्पलाईज़ फेडरेशन एम.पी. को सम्मानित किया जावेगा। संघर्षशील संगठनों में हेवी इलेक्ट्रिकल्स श्रमिक ट्रेड यूनियन भ्डै को (केन्द्र संवर्ग), अध्यापक संविदा शिक्षक संयुक्त मोर्चा को (राज्य संवर्ग), स्टेट बैंक आफ बीकानेर एण्ड जयपुर एम्पलाईज़ यूनियन को (बैंक संवर्ग), गृह निर्माण मण्डल कर्मचारी संघ को (निगम मण्डल) संवर्ग में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ संगठन के रूप में सम्मानित किया जावेगा। 

समारोह का आयोजन एम.पी.स्टेट एग्रो कार्पोरेशन कर्मचारी संघ द्वारा किया जा रहा है। समिति के संस्थापक सदस्यों सर्वश्री गोविंद सिंह असिवाल, रामनारायण चैहान, चन्द्रशेखर परसाई, हेमन्त कपूर एवं अजय श्रीवास्तव ने आयोजन को सफल बनाने की अपील की है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!