भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस में एक और फर्जी ट्रांसफर कांड उजागर हुआ है। यह लगातार तीसरा मामला है जिसमें फर्जी ट्रांसफर पाया गया है। इस मामले में 10 सिपाहियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए गए हैं जिसमें आईजी प्रशासन के हस्ताक्षर बनाए गए हैं।
मामला सितम्बर 2010 का है। भोपाल पुलिस मुख्यालय से आईजी प्रशासन की ओर से 10 सिपाहियों का ट्रांसफर आदेश जारी हुआ। इस आदेश् में हेडकान्सटेबल महेन्द्र, कान्सटेबल सुनील, हेमंत सिंह, सतीश रणवीर, दिलीप सिंह रघुवंशी, अरविंद पाण्डेय, संदीप कुशवाह, अरविंद शर्मा एवं सादिक के ट्रांसफर किए गए थे।
इस आदेश को लेकर सभी पुलिस कर्मचारी अपनी नई पदस्थापना पर पहुंच भी गए और ड्यूटी ज्वाइन भी कर ली। पिछले दिनों हुए फर्जी तबादला कांड के बाद जब पुलिस अधीक्षकों ने अपने स्तर पर पड़ताल शुरू की तो लगातार यह तीसरा मामला प्रकाश में आया। इस आदेश में आईजी प्रशासन के फर्जी हस्ताक्षर पाए गए हैं।
पुलिस ने धारा 420, 467 एवं 468 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है परंतु अभी तक पुलिस विभाग में सक्रिय तबादला माफिया का खुलासा नहीं हो पाया है। उस चेहरे से नकाब हटना अभी भी बाकी है जिसने ये फर्जी हस्ताक्षर किए।