भोपाल। मध्यप्रदेश के दूरदराज इलाकों में बसे लोगों के लिए न्याय की आशाओं का केन्द्र समाधान आनलाइन अब एक दिन पहले आयोजित किया जाएगा। पूर्व में यह महीने के पहले बुधवार को होता था अब मंगलवार को होगा।
समाजसेवा, आरटीआई और एमपी आनलाइन से जुड़े लोगों के लिए नोट करलेने वाली सूचना है कि नागरिकों की लंबित समस्याओं को ऑन लाइन हल करने के मासिक कार्यक्रम ‘‘ समाधान ऑन लाइन ‘‘ का आयोजन अब हर महीने के पहले मंगलवार को किया जाएगा। अब तक माह के प्रथम बुधवार को यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। जन शिकायत निवारण विभाग ने ‘‘समाधान ऑन लाइन ‘‘ के कार्यदिवस में संशोधन से विभागों के प्रमुखों सहित समस्त विभागाध्यक्षों, कलेक्टरों, कमिश्नरों को अवगत कराया है।