विशेष गढ़पाले भोपाल नगरनिगम के नए कमिश्नर, दो अन्य आईएएस भी बदले

भोपाल। नगरनिगम भोपाल में आयुक्त पद के लिए चल रही रस्साकशी अंतत: समाप्त हो गई। आईएएस विशेष गढ़पाले को निगम का कमिश्नर पदस्थ कर दिया गया है। सनद रहे कि इस पद के लिए कई अधिकारियों के नाम चर्चा में थे और ​सीएम से लेकर नरेन्द्र तोमर तक सभी अपने पसंद के अधिकारी की पोस्टिंग कराने की फिराक में थे, लेकिन मौका एक नए आइएएस को मिला। 

यहां बताना मुनासिब होगा कि विशेष गढ़वाल 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं एवं पहली बार उन्हें एक महत्वपूर्ण पोस्टिंग मिली है। इससे पूर्व वो उप सचिव उद्योग एवं वाणिज्य पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। 

14 नवम्बर 1982 को जन्मे विशेष गढ़वाल मूलत: कम्प्यूटर साइंस के इंजीनियर हैं एवं एक इंजीनियर के लिए नगर निगम में काम करने का अवसर अपने आप में बहुत ही शानदार अवसर कहा जा सकता है। 

आईएएस विशेष गढ़वाल के माथे पर अभी तक किसी भी नेता या मंत्री का टेग नहीं लगा है एवं माना जा रहा है कि नई उमर के अधिकारी होने के नाते वे नीति एवं नियमों का पालन करने कड़ाई से पेश आएंगे और अपने आपको प्रूव करके दिखाएंगे। 

इनके अलावा दो अन्य आईएएस अधिकारियों की भी नई पोस्टिंग की गई है। अशोक कुमार शिवहरे, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को राजस्व मण्डल, ग्वालियर में सदस्य, विनोद सिंह बघेल अपर आयुक्त, सागर संभाग को अपर सचिव, मध्यप्रदेश शासन पदस्थ किया गया है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!