भोपाल। अब भोपाल पुलिस भी सुपारी लेकर लोगों के हाथ पैर तोड़ने का कारोबार करने लगी है। बीते दिनों एम्स में दो पुलिसवालों ने एक पक्ष से सुपारी लेकर दूसरे पक्ष की जमकर धुनाई लगाई। बाद में जब पीड़ित ने शिकायत की और टीआई ने जांच कराई तो इस मामले का खुलासा हो गया।
बीते रविवार को एम्स परिसर में बने टीन शेड में रहने वाले मजदूर किशोर साहू का शराब पीने की बात को लेकर पेंटर रामजन्म के साथ विवाद हो गया। विवाद की सूचना पर गश्त कर रहे बागसेवनिया थाने के दो पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे उन्होंने कन्ट्रोलरूम को बताया कि मामला शांत करा दिया गया है, लेकिन असल में बात कुछ और ही थी। दोनों पुलिस वालों ने दूसरी पार्टी से सुपारी लेकर किशोर और चुन्नूलाल की जमकर ठुकाई लगाई।
जबर्दस्त मारपीट के बाद घायलों को वहीं छोड़कर पुलिसवाले लौट गए। उनके पुराने एक्सपीरियेंस ने शायद उन्हें कान्फीडेंस दिया होगा कि पुलिसवालों से इतना पिटने के बाद कोई थाने में आने से रहा, लेकिन घायल चुन्नू लाल ने थाने पहुंच गया। यहां उसने टीआई दिनेश जोशी को पूरी कहानी बताई।
टीआई दिनेश जोशी के मुताबिक जांच में सामने आया कि थाने के दोनों सिपाहियों ने युवक के साथ मारपीट भी की थी। इसके बाद पुलिस ने आरक्षक अकल सिंह व इंद्रजीत के अलावा अन्य आरोपी रामजन्म और सुधीर मालवीय को भी गिरफ्तार कर मुचलके पर छोड़ दिया है।